ज्वाली – अनिल छांगु
इंडिपेंडेंट स्कूल एसोसिएशन का प्रतिनिधि मंडल राज्य अध्यक्ष डॉ गुलशन कुमार की अध्यक्षता में कृषि एवं पशुपालन मंत्री चन्द्र कुमार से ज्वाली विश्रामगृह में मिला। एसोसिएशन ने चन्द्र कुमार को शाल व टोपी पहनकर सम्मानित किया और लड्डू बांट कर चन्द्रकुमार को जन्मदिन की बधाई दी।
बाद में एसोसिएशन ने डॉ गुलशन कुमार के नेतृत्व में कृषि एवं पशुपालन मंत्री चन्द्र कुमार को निजी स्कूलों में आ रही समस्याओं का ज्ञापन दिया। जिसमें सरकार द्वारा स्कूल बसों की पासिंग और रुट के लिए बनाई गई नीति से आ रही समस्या बारे अवगत करवाया और इस समस्या को हल करने की गुजारिश की।
डॉ गुलशन ने कहा कि शीघ्र ही निजी स्कूलों की आधुनिक शिक्षा नीति पर प्रदेश स्तर पर अधिवेशन करने की बात भी कही और कृषि मंत्री चन्द्र कुमार से अधिवेशन की अध्यक्षता करने व मुख्यमंत्री को मुख्यातिथि बनाने के लिए सहयोग भी मांगा।
ये रहे उपस्थित
इस अवसर पर इंडिपेंडेंट स्कूल एसोसिएशन के राज्य अध्यक्ष डॉ गुलशन कुमार सहित सुधांशु शर्मा, अरविंद डोगरा, किशोर महाजन,वासु सोनी, संजय शर्मा, सचिन शर्मा, रणवीर सिंह, डॉ० दीपक,शेखर कुमार, रोशन लाल शर्मा आदि स्कूलों के चेयरमैन भी उपस्थित थे।