इंडिपेंडेंट स्कूल एसोसिएशन और ऑल इंडिया प्रिंसिपल एसोसिएशन ने बोर्ड विद्यार्थियों को किया सम्मानित

--Advertisement--

कांगड़ा – शिव गुलेरिया

इंडिपेंडेंट स्कूल एसोसिएशन और ऑल इंडिया प्रिंसिपल एसोसिएशन ने कांगड़ा जिले के 10वीं एवं 12वीं के बोर्ड के विद्यार्थियों को सम्मानित किया। इंडिपेंडेंट स्कूल एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष डॉक्टर गुलशन कुमार तथा ऑल इंडिया प्रिंसिपल एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष अनुराग शर्मा ने यह जानकारी दी ।

उन्होंने बताया कि हिमाचल प्रदेश में प्राइवेट स्कूलों के विद्यार्थियों के लिए इस प्रकार का यह पहला पारितोषिक समारोह है जिसमें कक्षा दसवीं तथा कक्षा बारहवीं के प्रथम स्थान हासिल करने वाले बच्चों को इतने बड़े मंच पर सम्मानित किया गया हो । कक्षा दसवी के उसी बच्चे को टोपर माना जाएगा जो ग्यारहवीं में भी उसी स्कूल में अध्ययन कर रहा हो ।

उन्होंने बताया कि कांगड़ा जिले के 60 स्कूलों के लगभग 300 विद्यार्थी, प्रिंसिपल तथा डायरेक्टर चेयरमैन ने इस कार्यक्रम में भाग लिया । बच्चों ने इस कार्यक्रम को बहुत सराहा तथा अपने लिए प्रिंसिपल, डायरेक्टर द्वारा इनाम दिए जाने पर अपनी खुशी जाहिर की । इस कार्यक्रम में सभी इनाम पाने वाले बच्चों के साथ-साथ उनके माता-पिता भी उपस्थित थे ।

वे भी बहुत खुश थे। उनका कहना था कि प्राइवेट स्कूल के बच्चों को इतने बड़े मंच पर सम्मान मिलने पर वे बहुत गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं । इस कार्यक्रम में इस बार एक और नया अध्याय जोडा़ गया। लाइफ़ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड । यह अवॉर्ड शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले सेवानिवृत प्रिंसिपल को सम्मानित करना था ।

यह अवार्ड चाहडी़ नगरोटा बगवां से संबंध रखने वाले सेवानिवृत्त प्रिंसिपल श्री किशोरी लाल शर्मा जी को शिक्षा के क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य के लिए लाइफ़ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड दिया गया । उन्हें डा० गुलशन कुमार, चेयरमैन नवदीप भारद्वाज तथा प्रिन्सिपल अनुराग शर्मा ने हिमाचली टोपी, शाल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया ।

जब उन्होंने अपना जीवन परिचय दिया वह पल सबके लिए बहुत ही भावपूर्ण था। इस कार्यक्रम के दौरान बच्चों, उनके माता-पिता, प्रिंसिपल तथा डायरेक्टर को नाश्ते के साथ – साथ लंच का भी प्रावधान था।

अंत में इंडिपेंडेंट स्कूल एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर गुलशन कुमार तथा ऑल इंडिया प्रिंसिपल एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष अनुराग शर्मा ने ऑल इंडिया प्रिंसिपल एसोसिएशन के फाउंडर प्रेसिडेंट चेयरमैन नवदीप भारद्वाज का धन्यवाद किया जिन्होंने पंजाब से अपनी नेशनल टीम के साथ आकर इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई साथ ही यह भी वादा किया कि आई एस ए और आईपा और भी ऐसे ही प्रोत्साहन वाले बच्चों के लिए कार्यक्रम करते रहेंगे।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

रेड क्रॉस शिविर में 69 लोगों ने किया रक्तदान

मंडी, 16 अक्तूबर - हिमखबर डेस्क  ंरेड क्रॉस सोसाइटी मंडी...

आपात परिस्थितियों में सीपीआर से बचाई जा सकती है किसी की जान

भोरंज के मिनी सचिवालय में सीपीआर पर आयोजित किया...

आंगनबाड़ी सहायिकाओं के साक्षात्कार 28 से 30 अक्तूबर को रैत में होंगे आयोजित

शाहपुर, कांगडा व धर्मशाला उपमंडल की कुछ पंचायतों के...