हिमखबर डेस्क
पंजाब में नशे के खिलाफ चल रहे युद्ध में पुलिस लगातार नशा तस्करों पर शिकंजा कस रही है. एक तरफ़ जहां पुलिस विभाग नशाखोरी को खत्म करने के लिए दिन-रात मेहनत कर रहा है, वहीं दूसरी तरफ़ इस मुहिम को तब झटका लगता है जब पुलिस विभाग से जुड़े अधिकारियों के नाम खुद ही इस मामले में सामने आने लगते हैं।
मंगलवार को, अमृतसर सीआईए स्टाफ पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए इंटेलिजेंस इंस्पेक्टर मनजीत सिंह और उसके साथी रवि को एक किलोग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है।
सीआईए स्टाफ इंस्पेक्टर अनमोल सिंह के बोल
सीआईए स्टाफ इंस्पेक्टर अनमोल सिंह ने इस मामले की जानकारी देते हुए बताया कि दोनों आरोपियों को अमृतसर की माननीय अदालत में पेश किया गया, जहां अदालत ने उन्हें दो दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।
उन्होंने बताया कि आरोपियों के खिलाफ रणजीत एवेन्यू थाने में एफआईआर नंबर 36 दर्ज की गई है और दोनों आरोपियों, इंस्पेक्टर मनजीत सिंह और उसके साथी रवि के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला भी दर्ज किया गया है।