इंजीनियरिंग की पढ़ाई बीच में छोड़ी, दो अटेम्प्ट में फेल, 2 बच्चों के साथ तैयारी, अब DSP बने जितेश शर्मा

--Advertisement--

मंडी – अजय सूर्या

मंडी जिला की रिवालसर उप तहसील के तहत आने वाले घौड़ गांव के 36 वर्षीय जितेश शर्मा केंद्रीय पुलिस बल में राजपत्रित अधिकारी बन गए हैं। वर्ष 2023 में परीक्षा उतीर्ण करने के बाद राजस्थान के माउंट आबू स्थित आंतरिक सुरक्षा अकादमी से 33 सप्ताह का कठिन पुलिस प्रशिक्षण बीती 24 अगस्त को पूरा करने के उपरान्त अपने माता-पिता के हाथों पिपिंग समारोह के दौरान तीन स्टार लगवाकर डीएसपी रैंक का पदभार संभाल लिया है।

इससे पहले जितेश का सपना इंजीनियर बनने का था और पॉलिटेक्निक कॉलेज सुंदरनगर में पढ़ाई भी शुरू कर दी थी। लेकिन अचानक जितेश में केंद्रीय पुलिस बल में शामिल होने का जुनून सवार हुआ और उन्होंने अपनी इंजीनियरिंग की पढ़ाई बीच में छोड़कर केंद्रीय पुलिस बल में जाने की तैयारी शुरू कर दी।

जितेश बताते हैं कि दो बार उन्हें इसमें असफलता मिली, लेकिन सीखने को बहुत कुछ मिला। दो बार की असफलता के बाद भी हार नहीं मानी और तीसरे व अंतिम प्रयास में इस परीक्षा की सभी चुनौतियों को पार करते हुए सफलता हासिल की। हालांकि जितेश के लिए यह कर पाना आसान नहीं था, क्योंकि शादीशुदा जिंदगी और दो बच्चों की परवरिश का दायित्व भी कंधों पर था। बावजूद इसके जितेश ने हार नहीं मानी और परिवार के पालन पोषण के साथ अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए जी तोड़ मेहनत की और आज वह बतौर राजपत्रित अधिकारी केंद्रीय पुलिस बल में तैनात हो गए हैं।

पिता भी सेना में दे चुके हैं सेवाएं, भाई भी सेना में है कार्यरत… 

जितेश की पारिवारिक पृष्टभूमि सेना से जुड़ी है। इनके पिता सुख राम शर्मा सेना से सेवानिवृत्त है जबकि माता रूमा देवी गृहणी हैं। जितेश के भाई खुशहाल शर्मा भी सेना में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। जितेश ने अपनी दसवीं तक की शिक्षा पैतृक गांव से करने के बाद जमा दो की पढ़ाई विज्ञान संकाय में सरकारी स्कूल रिवालसर से की।

हिमाचल विश्वविद्यालय शिमला से स्नातक की डिग्री करने के उपरान्त कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी से कंप्यूटर साइंस में मास्टर डिग्री हासिल की। नवीनतम परिदृश्य से अपने आप को अपडेट रखने के लिए पत्राचार के माध्यम से अपनी शिक्षा जारी रखी और अन्नामलाई विश्वविद्यालय तमिलनाडु से साइबर सुरक्षा में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय नई दिल्ली से इनफार्मेशन सुरक्षा में पोस्ट ग्रेजुएट सर्टिफिकेट प्राप्त किया। वर्तमान में जितेश सरदार पटेल पुलिस विश्वविद्यालय जोधपुर से आंतरिक सुरक्षा और प्रबंधन में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा कर रहे हैं।

जितेश की इस उपलब्धि पर परिवार के सभी सदस्यों, चाचा टेक चंद, हेमराज, अमर चंद, प्रधानाचार्य चौकी चन्द्राहन स्कूल कृष्ण कुमार शर्मा, प्रधानाचार्य यूनिटी पब्लिक स्कूल रिवालसर डीडी शर्मा, उनके शिक्षक वीरेंद्र मंड्याल, सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य, ग्राम पंचायत प्रधान पवन ठाकुर, उप प्रधान संजू, और अन्य लोगों ने हार्दिक बधाई देकर शुभाशीष दिया है। छोटे से गांव से उठकर राजपत्रित अधिकारी बने जितेश शर्मा क्षेत्र के युवाओं के लिए प्रेरणा का स्तंभ बने हैं।

--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

Himachal Assembly Winter Session : सदन में 243 सवाल 14 विधेयक पारित

हिमाचल विधानसभा के इतिहास में पहली बार शुरू हुआ...

कांगड़ा इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों ने किया विधानसभा धर्मशाला का दौरा

धर्मशाला - हिमखबर डेस्क  उपमण्डल शाहपुर के तहत पड़ते कांगड़ा...

महाविद्यालय चुवाड़ी में हालही शुरू हुई पीजी कक्षाओं का निरीक्षण 

चुवाडी - अंशुमन  राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय चुवाड़ी में हाल ही...