कुल्लू – अजय सूर्या
आश बाल विकास केंद्र कुल्लू में आज साम्फिया फाउंडेशन के इंटर्नशिप स्टूडेंट्स को दिव्यान्गता के विषय पर जागरूक करने हेतु कायर्शाला आयोजित की। जिस दौरान देश की विभिन्न नामी यूनिवर्सिटी में पढाई कर रहे छात्रों को दिव्यान्गता शब्द की गहनता के बारे में अवगत कराया।
बीजू हिमदल, कार्यक्रम प्रबंधक नें जानकारी देते हुए बताया कि आज कल विद्यार्थियों के शैक्षणिक अध्याओं में समाजिक विकास परियोजना को बहुत महत्व दिया जाता है, जो कि एक सराहनीय पहल है। जिसके अंतर्गत विद्यार्थिओं को अपने पाठन सामग्री के साथ – साथ किसी NGO में समाजिक विकास के कार्यों के लिए जुड़ना होता है।
हम बहुत भाग्यशाली हैं कि इस वर्ष हमारे संस्थान में देश के विभिन्न यूनिवर्सिटी के साथ – साथ विदेश के हाई स्कूल से भी छात्र इंटर्नशिप के लिए आयें हैं। जिनमें इस समय यूनाइटेड अरब अमिरात के कैंब्रिज हाई स्कूल अबुदाभी से भी एक छात्र हमारे संस्थान में इंटर्नशिप कर रहे हैं।
डॉ रेखा ठाकुर, निदेशक साम्फिया फाउंडेशन नें कार्यशाला के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि एक दिन के प्रशिक्षण कार्यशाला कार्यक्रम के दौरान छात्रों को फील्ड विजिट करवाया गया। जिसमे उन्होंने हिमाचल होम गार्ड, पीएनबी, खादी ग्रामोद्योग कार्यालय, तिबीतियन मार्किट तथा आंगनवाड़ी केंद्र का दौरा किया।
साथ ही उन्होंने पैम्फलेट बांटकर लोगों को आश बाल विकास केंद्र के द्वारा दी जाने वाली सेवाओं के बारे में जानकारी दी। जिसका उद्देश्य दिव्यंगता और समावेशी कार्यक्रम के प्रति छात्रों की समझ का विकास करना था।
ये रहे उपस्थित
इस कार्यशाला में इंटर्नशिप छात्र पियूष वर्मा, तनुश झा, मनप्रीत कौर चावला, अभिजीत सिंह, संदली चौधरी, अश्मिता एलन अजी जॉर्ज, शांभवी तथा आश बाल विकास केंद्र की तरफ से, सीता, निशा ठाकुर, रजनी, शिवाली तथा बंदना मौजूद रहे ।