पुलिस ने धोखाधड़ी का केस दर्ज कर आरोपी की तलाश की शुरू
सोलन-जीवन वर्मा
जिला के पुलिस थाना कंडाघाट के तहत एक शातिर लोगों को लाखों रुपए का चूना लगा कर परिवार सहित भूमिगत हो गया है। 28.65 लाख रुपए की इस धोखाधड़ी को शातिर ने खुद को आर्मी का ठेकेदार बताकर अंजाम दिया है। उधर पुलिस ने हीरानंद मोदगिल तथा अन्य 9 लोगों की शिकायत पर मनजीत सिंह नामक व्यक्ति के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस थाना कंडाघाट में हीरानन्द मोदगिल पुत्र स्वर्गीय शिवनंद निवासी गांव रिछाणा डाकघर वाकनाघाट तहसील कंडाघाट जिला सोलन सहित अन्य 9 लोगों ने शिकायत पत्र प्रेषित किया कि मनजीत सिंह नामक व्यक्ति जोकि वाकनाघाट में लक्ष्मीदत शर्मा के मकान में परिवार सहित रहता था। यह व्यक्ति खुद को आर्मी का ठेकेदार बताता था। इस व्यक्ति ने यहां की कई दुकानों से सामान उठाया। शुरू-शुरू में मनजीत सिंह पैसा देता रहा,लेकिन बाद में सभी को धोखा देखकर यहां से भाग लिया है।
शिकायकर्ता हीरानंद मोदगिल व अन्य सभी पीडि़त लोगों का आरोप है कि मनजीत सिंह उनकी दुकानों से राशन, सरिया, सीमेंट व सब्जियां आदि सामान लेता था और उन्हें कहता था कि इस सामान को आर्मी को भेजा जा रहा है। इन सभी लोगों से मनजीत सिंह ने 28 लाख, 65 हजार रुपए का सामान लिया है,जिसकी पेमेंट नहीं की है। यह व्यक्ति 27 दिसंबर,2021 से लापता है तथा अपने परिवार के साथ कहीं भाग गया है।
मनजीत के सभी फोन नंबर बंद पड़े हैं। लोगों का आरोप है कि इस व्यक्ति ने उनके साथ धोखाधड़ी करते हुए लाखों रुपए का चूना लगाया है। इस संदर्भ में पुलिस ने आरोपी व्यक्ति के खिलाफ भादसं की धारा 420 के तहत मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। उधर एसपी सोलन वीरेंद्र शर्मा ने मामले की पुष्टि की है।