चम्बा – भूषण गुरुंग
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष पर शिक्षा विभाग की ओर से चयनित की गई 103 लड़कियों को जिला के अधिकारी गोद लेंगे। आर्थिक तौर पर पिछड़ी इन लड़कियों की शिक्षा व्यवस्था सुनिश्चित बनाने के लिए यह फैसला लिया गया है।
शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के आयोजन को लेकर उपायुक्त कार्यालय के सभागार में डीसी चंबा डीसी राणा की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया।
गोद ली जाने वाली 53 लड़कियों को शिक्षा विभाग जबकि 50 को विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी पांच-पांच हजार रुपये की राशि उनके खातों में जमा करवाएंगे।
इस दौरान उपायुक्त ने जिले में बेहतर लिंगानुपात वाली पहली सात ग्राम पंचायतों को सम्मानित करने के निर्देश भी दिए।अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष पर 7 मार्च को जनजातीय भवन बालू में जिला स्तरीय कार्यक्रम होगा। महिला दिवस का कार्यक्रम 8 मार्च को होली उत्सव होने के कारण 7 मार्च को आयोजित किया जाए।
उपायुक्त ने कहा कि जिले में उत्कृष्ट कार्य और विभिन्न क्षेत्रों में असाधारण उपलब्धि हासिल करने वाली महिलाओं को सम्मानित करने के साथ महिला सशक्तीकरण की दिशा में बेहतर कार्य करने वाले पुरुषों को भी सम्मानित किया जाए। उन्होंने महिलाओं और लड़कियों की मैराथन का भी आयोजित करने को कहा ।