शिमला – नितिश पठानियां
प्रदेश के उद्योग, संसदीय और आयुष मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने शनिवार को करसोग दौरे के दौरान कहा कि प्रदेश में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व वाली सरकार में प्रदेश का एक समान चहुंमुखी विकास किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि करसोग क्षेत्र के विकास को प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने हमेशा ही प्राथमिकता प्रदान की है और आगे भी करसोग क्षेत्र में विकास कार्यों में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में शीघ्र ही आयुष विभाग में चिकित्सकों के 150 पदों और फार्मासिस्टों के 45 पदों को भरा जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में पंचकर्मा पद्धति को बढ़ावा दिया जाएगा और पंचकर्मा को पर्यटन से जोड़ा जाएगा।
उन्होंने कहा कि केरल राज्य की तर्ज पर राज्य में पंचकर्मा को आगे बढ़ाया जाएगा, जिसके लिए आयुष विभाग के स्टाफ को प्रशिक्षण इत्यादि के लिए केरल भेजा जाएगा।
उद्योग, संसदीय और आयुष मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा सभी वादे पूरे किए जाएंगे। राज्य में हर वर्ष 20 हजार नौकरियां प्रदान की जाएगी।
उन्होंने कहा कि राज्य में उद्योग नीति में बदलाव किया जाएगा। सिंगल विंडो सिस्टम को खत्म कर उसके स्थान पर अथॉरिटी बनाई जाएगी, जिसे विधानसभा में लीगल दर्जा प्रदान किया जाएगा।
अथॉरिटी के माध्यम से ही उद्योगों से संबंधित सभी प्रकार की स्वीकृतियां प्रदान की जाएगी। हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि प्रदेश में उद्योगों को बढ़ावा दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि प्रदेश के औद्योगिक क्षेत्रों में रोजगार की संभावनाओं को बढ़ाया जाएगा, जो उद्योग बंद हो गए है, उन्हें फिर से शुरू करने के प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि राज्य में पुराने उद्योगों के विवादों को हल किया जाएगा ताकि कोई भी उद्योग राज्य से बाहर पलायन न करे।
ग्रामीण व दूरदराज के क्षेत्रों में क्षेत्र की भौगोलिक स्थितियों के आधार पर फ्रूट प्रोसेसिंग, कोल्ड स्टोर और स्थानीय रॉ-मैटीरियल पर आधारित उद्योग स्थापित किए जाएंगे, ताकि प्रदेश के युवाओं को अपने घरद्वार के समीप ही रोजगार उपलब्ध हो सके।
उन्होंने कहा कि नालागढ़ में 350 करोड़ का मेडिकल डिवाइस पार्क जबकि ऊना में दो हजार करोड़ रुपए की लागत का बल्क ड्रग पार्क स्थापित किया जा रहा है, जिनमें हजारों युवाओं को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजागार उपलब्ध होगा।
उन्होंने कहा कि पूर्व भाजपा सरकार ने राज्य पर 75 हजार करोड़ रुपए का कर्ज और लगभग 11 हजार करोड़ रुपए की कर्मचारियों की देनदारियों को छोड़ा है। उसके पश्चात भी राज्य सरकार ने कर्मचारियों के हित में ओपीएस को बहाल कर लाभांवित किया है।
ये रहे उपस्थित
इस अवसर पर पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी महेश राज, कांग्रेस नेता कमल शर्मा, बीडी शर्मा और अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता भी उपस्थित थे।