आपदा से जूझ रहे हिमाचल के लिए CM सुक्खू ने मांगा जनसहयाेग, खोले राहत कोष के खाते

--Advertisement--

शिमला – नितिश पठानियां

हिमाचल प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में लगातार हो रही प्राकृतिक आपदाओं के बीच मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने प्रदेशवासियों और देश के नागरिकों से भावुक अपील की है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में सम्पूर्ण देश जलवायु परिवर्तन और प्राकृतिक आपदाओं की गंभीर मार झेल रहा है और हिमाचल प्रदेश भी इससे अछूता नहीं रहा है।

विशेष रूप से मंडी जिला इस आपदा से सबसे अधिक प्रभावित हुआ है। इन प्राकृतिक आपदाओं से निपटने के लिए एक बहुत बड़े पैमाने पर जनमानस की सहायता करने के लिए प्रदेश सरकार एक मुहिम चला रही है। इस मुहिम को अकेले चला पाना मुश्किल ही नहीं बल्कि नामुमकिन है।

अतः इसमें जनता का सहयोग भी अपेक्षित है। इसलिए प्रदेश सरकार ने इन प्राकृतिक आपदाओं से निपटने के लिए हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया तथा एचडीएफसी बैंक में खाते खोले हैं।

PunjabKesari

इस आपदा राहत कोष के लिए अपनी सहयोग राशि नकद, चैक या ड्राफ्ट द्वारा Google Pay, RTGS, NEFT, PhonePe अथवा नैट बैंकिंग के माध्यम से सीधा छोटा शिमला स्थित हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक में खाता संख्या 40610107381 (IFSC Code:HPSC0000406), एचडीएफसी बैंक के खाता संख्या 50100663774303 (IFSC Code: HDFC0004116) तथा स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के खाता संख्या 42088576875 (IFSC Code: SBIN0050204) में जमा करवा सकते हैं।

सहायता करने वाले लाेग यह धनराशि वैबसाइट cmhimachal.nic.in पर ई-बैंकिंग द्वारा अपने डैबिट या क्रैडिट कार्ड से भी भेज सकते हैं। इस आपदा के लिए दी गई धनराशि आयकर अधिनियम की धारा 80-जी के अंतर्गत 100 प्रतिशत आयकर से मुक्त है।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

शातिरों के जाल में फंसा व्यक्ति, APK फाइल पर क्लिक करते ही हजाराें रुपए का लग गया चूना

हिमखबर डेस्क  साइबर थाना नोर्थ जोन धर्मशाला के तहत ऑनलाइन...