मंडी – अजय सूर्या
जल रक्षक महासंघ के सदस्य अपनी मांगों को लेकर कभी माननीय मुख्यमंत्री कभी उपमुख्यमंत्री हिमाचल के समस्त मंत्री गण चेयरमैन आदि के आदि के पास अपनी फरियाद लेकर लगभग सभी से मिल चुके हैं। उसके बावजूद भी उनकी मांगों को लेकर अभी तक कोई उचित फैसला नहीं हो पाया है।
जल रक्षक महासंघ के सदस्य चाहे कोरोना कल हो बारिश बर्फबारी अन्य त्योहार हो काफी लंबे समय से बिना अवकाश के अपनी सेवाएं देते आ रहे हैं। उनकी प्रमुख मांग कांटेक्ट पर आने का टाइम पीरियड 12 वर्ष से घटकर कम किया जाए और जो 12 वर्ष का कार्यकाल पूर्ण कर चुके हैं। उन्हें कांटेक्ट भी लिया जाए उनके लिए पोस्ट क्रिएट की जाए।माननीय मुख्यमंत्री उपमुख्यमंत्री से आश्वासन मिलने के बाद उनकी उम्मीद फिर से बंधी है।
जल रक्षक महासंघ प्रदेश अध्यक्ष रूपलाल उर्फ़ जवालू राम, उपाध्यक्ष बबलू वर्मा, सुनील, टेकचंद, रजनीश, सचिव डोलम चंद, कोषाध्यक्ष हरि, मुख्य सलाहकार दीपिका, मीडिया प्रभारी मीणा, बबलू, पुष्पराज, प्रभारी राजेंद्र, चुन्नीलाल, सुल्तान, जिला प्रधान सनी राजेश, प्रमोद, विधि चंद, विक्रम, रिंकू भाटिया आदि का कहना है कि माननीय मुख्यमंत्री उपमुख्यमंत्री पर उन्हें पूर्ण विश्वास है कि इस बार उनके साथ अनदेखी नहीं की जाएगी और मांगे पूरे होने की स्थिति में उनके द्वारा सरकार के पक्ष में एक बड़े सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। जिसमें हिमाचल के समस्त जल रक्षक भाग लेंगे।