आधी रात टायर की दुकान में भीषण अग्निकांड, लाखों के सामान समेत युवक झुलसा

--Advertisement--

शिमला, 12 मई – नितिश पठानियां

राजधानी शिमला में एक टायर की दुकान/गोदाम में भीषण आग लग जाने के कारण भारी नुकसान हुआ है। अग्निकांड की घटना गुरुवार मध्य रात उपनगर ढली में हुई। इस दौरान गोदाम के स्टोर में सो रहा नेपाली मूल का एक युवक झुलस गया। जिसका आइजीएमसी में उपचार चल रहा है। युवक की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

अग्निकांड में करीब चार हज़ार नए-पुराने टायरों के अलावा कुछ उपकरण भी जल गए हैं। घटना में 1 करोड़ की संपत्ति के खाक होने का अनुमान है। शॉर्ट सर्किट को आग लगने का संभावित कारण बताया जा रहा है।

ढली में शिमला-रामपुर नेशनल हाईवे किनारे मशोबरा निवासी बाबू राम की टायर की बड़ी दुकान है। दुकान में बने तीन छोटे गोदामों में आधी रात को अचानक आग लग गई।

आग की भयावहता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि इस पर काबू पाने के लिए शहर के सभी अग्निशमन केंद्रों से दमकल वाहन बुलाए गए। दमकल कर्मियों को तीन घंटे से ज्यादा का समय आग पर काबू पाने में लगा। इतनी देर में दुकान में रखा लाखों रुपए का माल खाक हो चुका था।

इस भीषण आग को बुझाने में मॉल रोड, छोटा शिमला और बालूगंज अग्निशमन केंद्रों से चार दमकल वाहन जुटे, तब जाकर कहीं तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। 20 से 30 फुट ऊंची उठ रही आग की लपटों ने तब तक दुकान में रखा सब कुछ खाक कर दिया था।

स्टेशन फायर ऑफिसर मॉल रोड मनशा राम के मुताबिक बीती रात 12 बजकर 5 मिनट पर आग लगने की सूचना मिली थी। इसके बाद मौके पर दमकल वाहन रवाना कर दिए गए थे। तीन घंटे में आग पर काबू पाया गया। अग्निकांड से नुकसान की रिपोर्ट तैयार की जा रही है।

ढली के एसएचओ हरि चंद ने बताया कि आग के कारणों की पड़ताल की जा रही है। इसके लिए एफएसएल टीम को मौके पर बुलाया गया है।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

मोहब्बत का खौफनाक अंजाम, प्रेमिका से मिलने गए युवक की गोली मार कर हत्या

हिमखबर डेस्क मोहब्बत हमेशा अधूरी रह जाती है और कभी-कभार...

गांवों में पौधरोपण के लिए मिलेंगे इतने लाख, हरी-भरी होगी धरा, युवाओं को मिलेगा रोजगार

शिमला - नितिश पठानियां हिमाचल प्रदेश सरकार ने राज्य को...