महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेन्द्र सिंह तंवर की अध्यक्षता मे फतेहपुर पंहुचा दल , 9 अगस्त से जम्मू से शुरु हुई तीसरी रथयात्रा, सात अक्टूबर तक चलेगी ,दिल्ली के राजघाट व जंतर मंतर पर होगी सम्पन्न, आर्थिक अधार पर आरक्षण ,समाजिक समरसता व क्षत्रिय महा- पुरुषों के इतिहास के संरक्षण की मांग को लेकर सभा की जारी है लडा़ई ।
फतेहपुर – अनिल शर्मा
शुक्रवार को लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह फतेहपुर मे आखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा का दल महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेन्द्र सिंह तंवर की अध्यक्षता में पहुंचा यहाँ राजपूत सभा फतेहपुर ने उनका भव्य स्वागत किया ।
मीडिया को जानकारी देते महा सभा अध्यक्ष महेन्द्र सिंह तंवर ने कहा कि 9 अगस्त से जम्मू से सभा ने तीसरी रथयात्रा यात्रा शुरू की थी।
इस यात्रा का मुख्य उदेश्य सरकार से आर्थिक आधार पर आरक्षण, सामाजिक समरसता व क्षत्रिय महा पुरुषों के इतिहास का संरक्षण करवाना है।
उन्होंने कहा कि राजपूत समाज के इतिहास को तोड़ मरोड़ कर पेश किया जा रहा है जोकि अति निंदनीय है । सभा इसकी घोर निंदा करती है व सरकार् से हमारी माँग है कि इसे बंद किया जाए।
उन्होंने कहा कि हमारी यात्रा देश के भिन भिन राज्यों से होते हुए सात् अक्टूबर को जंतर मन्त्र दिल्ली में समाप्त होगी।