आईएचएम हमीरपुर में नामी कंपनियों की दस्तक, डिग्री पूरी होने से पहले ही छात्रों को नौकरी के ऑफर

--Advertisement--

हमीरपुर 20 दिसंबर – हिमखबर डेस्क

होटल प्रबंधन संस्थान (आईएचएम) हमीरपुर में अंतिम वर्ष के छात्रों को रोजगार मुहैया कराने के लिए कई बड़ी कंपनियों ने दस्तक देनी शुरू कर दी है। इस सत्र में अभी तक दिल्ली डयूटीफ्री, स्टर्लिंग हॉलीडे रिजॉटर्स लिमिटेड और मैकडॉनल्ड्स नार्थ एंड ईस्ट इंडिया जैसी बड़ी कंपनियां कैंपस में प्लेसमेंट के लिए आ चुकी हैं।

आईएचएम के विभागाध्यक्ष एवं प्लेसमेंट प्रभारी पुनीत बंटा ने बताया कि इन कंपनियों ने मैनेजमैंट ट्रेनिंग, सुपरवाइजरी लेवल, एंट्री लेवल, फ्रंट ऑफिस, हाउस कीपिंग, फूड एंड बेवरेज सर्विस और प्रोडक्शन एंड बेक्वेट सेल्स के लिए छात्रों के इंटरव्यू लिए।

संस्थान के तृतीय वर्ष के 60 छात्रों में से 54 ने कैंपस प्लेसमेंट में भाग लिया, जिनमें से अभी तक 20 छात्रों को इन कंपनियों की ओर से प्लेसमेंट ऑफर प्रदान किए जा चुके हैं। इन्हें साढे तीन लाख से साढे चार लाख रुपये तक वार्षिक वेतन पैकेज के प्रस्ताव दिए गए हैं।

पुनीत बंटा ने बताया कि दिल्ली डयूटी फ्री कंपनी में 7 विद्यार्थियों अंश पुरी, कनिका बनियाल, मनीष रावत, पंकज कुमार, राहुल शर्मा, सौर्यान शर्मा और सौरव राणा का चयन किया गया। स्टर्लिंग हॉलीडे रिजॉर्ट्स लिमिटेड में 6 छात्रों अर्णव राही, सौरव राणा, मनीष रावत, राहुल शर्मा, यश त्यागी और द्विज घूमंता का चयन किया गया। मैकडॉनल्ड्स नार्थ एंड ईस्ट इंडिया के सीनियर ऑपरेशनल मैनेजर बलजीत डोगरा और परिचालन सलाहकार रोहित डोगरा ने 43 छात्रों का इंटरव्यू लिया।

पुनीत बंटा ने बताया कि अगले दो महीनों में संस्थान में और भी प्रसिद्ध कंपनियां कैंपस इंटरव्यू करने के लिए आने वाली हैं। उन्होंने बताया कि पिछले 10 वर्षों के दौरान आईएचएम हमीरपुर ने अपने छात्रों को देश-विदेश की प्रतिष्ठित कंपनियों में रोजगार मुहैया करवाया है। यह संस्थान के छात्रों के साथ-साथ संस्थान के शिक्षकों व अन्य स्टाफ की ही मेहनत का नतीजा है जो यहां के छात्र देश-विदेश में हॉस्पिटैलिटी एंड टूरिज्म के क्षेत्र में बुलंदियों को छू रहे हैं।

विभागाध्यक्ष ने बताया कि संस्थान में छात्रों को समय की मांग के अनुसार तैयार किया जाता है तथा उनके व्यक्तित्व का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित किया जाता है। उन्होंने कहा कि इस वर्ष भी संस्थान के छात्रों की प्लेसमेंट का आकंड़ा पिछले वर्षों की तरह ही 100 प्रतिशत होगा।

--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

महाविद्यालय चुवाड़ी में हालही शुरू हुई पीजी कक्षाओं का निरीक्षण 

चुवाडी - अंशुमन  राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय चुवाड़ी में हाल ही...

राजकीय आर्य महाविद्यालय नूरपुर में गणित दिवस के उपलक्ष पर विशेष सेमिनार का आयोजन

नूरपुर - स्वर्ण राणा  भारत में राष्ट्रीय गणित दिवस 22...

मंडी के ब्यास सदन में दिव्यांगों को वितरित किए कृत्रिम अंग व सहायक उपकरण

मंडी, 21 दिसम्बर - अजय सूर्या  जिला प्रशासन व सामाजिक...