बद्दी – रजनीश ठाकुर
बद्दी पुलिस द्वारा पुलिस थाना मानपुरा के अन्तर्गत ढेला गांव के पास खुले मैदान में ट्रक न० HP12D-4621 चालक द्वारा आबकारी अधिनियम के अंन्तर्गत तय रूट की अवहेलना और अवैध तरीके से गाड़ी मे लदी शराब को पिकअप गाडियों में अवैध वितरण की कोशिश करते हुए कुल 700 पेटियाँ पटियाला संतरा देशी शराब में कुल 62,10,000 मि०ली०, जिसमें 200 पेटियाँ बोतलें, 250 पेटियाँ अध्धे और 250 पेटियाँ पव्वे ब्रामद करके नियमानुसार मुकदमा दर्ज करके कार्यवाई की गई।
इस मामले में विस्तृत जांच चल रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई जारी है। यह जानकारी एएसपी बद्दी अशोक वर्मा ने दी है।

