शाहपुर – नितीश पठानिया
एसपी काँगड़ा शालिनी अग्निहोत्री के अवैध खनन को लेकर दिशा निर्देशों के अनुसार आज पुलिस थाना शाहपुर व पुलिस चौकी लंज की पुलिस टीम ने अवैध खनन माफिया के खिलाफ कार्यवाही की है।
आपको बता दें कि रविवार सुबह सवेरे पुलिस थाना शाहपुर के थाना प्रभारी करतार चंद के नेतृत्व में पुलिस टीम तथा पुलिस चौकी लंज की टीम ने गज खड्ड पर दविश दी। जिसमे अवैध खनन कर रहे ट्रैक्टरों को मौका पर पकड़ा व उनके चालान किए गए।
वहीं पुलिस चौकी लंज के कार्यवाहक इंचार्ज अनित सपेहिया से बात हुई तो उन्होंने बताया कि गज खड्ड में अवैध खनन कर रहे ट्रैक्टरों के चालान किए गए है जिसमे 9400 रुपये का जुर्माना वसूला गया है।
थाना प्रभारी शाहपुर करतार चंद के बोल
वहीं थाना प्रभारी शाहपुर करतार चंद में बताया कि अवैध खनन कर रहे ट्रैक्टर का चालान कर 4700 रुपये का जुर्माना वसूला गया है। उंन्होने बताया कि 32 मील रानीताल मार्ग पर बिगड़ैल वाहन चालकों के भी चालान किए गए है।