व्यूरो रिपोर्ट
कोतवाली क्षेत्र में हो रही अमृत सरोवर की खुदाई को लेकर एक किसान ने अपने खेत में होकर जेसीबी और ट्रैक्टर ट्राली निकाले जाने का विरोध किया। आरोप है कि किसान और उसकी पत्नी ने प्रधान के पति व भाजपा पिछड़ा वर्ग के पूर्व मंडल अध्यक्ष के साथ बदसलूकी की। पुलिस ने आरोपी किसान को शांतिभंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया है।
घटना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नगरिया कलां गांव की है। ग्राम निवासी भाजपा पिछड़ा वर्ग पूर्व मंडल अध्यक्ष व कोठा जागीर के भाजपा सेक्टर के प्रभारी चौधरी लोकेंद्र सिंह की पत्नी सविता देवी गांव की ग्राम प्रधान हैं।
भाजपा नेता के अनुसार, उनकी पत्नी ब्लाक की ओर से नगरिया कलां गांव में अमृत सरोवर का निर्माण कार्य करा रहीं हैं। बृहस्पतिवार की रात करीब 11 बजे उन्हें श्रमिकों ने सूचना दी कि ग्राम नगरिया कलां निवासी किसान गोविंद राम और उसकी पत्नी गंगा देवी अपने खेत में होकर जेसीबी मशीन और ट्रैक्टर ट्राली नहीं निकालने दे रहे हैं और विरोध करने पर आमादा फौजदारी हैं।
सूचना पर वह तुरंत मौके पर पहुंचे आरोप है कि किसान दंपती ने उनके साथ बदसलूकी की और जान से मारने की धमकी दी। वह तुरंत भागकर कोतवाली पहुंचे और उन्होंने दंपती के खिलाफ मारपीट करने और जान से मारने की धमकी देने की रिपोर्ट दर्ज कराई।
कोतवाल प्रभारी संजय प्रताप सिंह ने तुरंत मौके पर पहुंच कर आरोपी किसान को शांतिभंग करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। शुक्रवार की सुबह भाजपा नगर अध्यक्ष चेतन पारुथी के नेतृत्व में तमाम भाजपा कार्यकर्ता कोतवाली पहुंचे और कोतवाली प्रभारी से मिले तथा आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की।
कोतवाली प्रभारी ने उन्हें बताया कि नामजद आरोपी किसान को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि वांछित उसकी पत्नी को भी शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।