पंजाब – भूपेंदर सिंह राजू
पाकिस्तान और POK में आतंकवादियों के शिविरों पर भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा ऑपरेशन सिंदूर के तहत किए गए हमले के बाद पंजाब के सीमावर्ती जिले अमृतसर के निवासियों में बुधवार रात उस समय दहशत फैल गई जब उन्होंने विस्फोटों की आवाज सुनी और आसमान में रोशनी चमकती देखी और उसके बाद शहर में बिजली गुल हो गई।
गुरुवार तड़के अमृतसर-बटाला रोड पर कथूनंगल इलाके के जेठूवाल गांव में खेतों में मिसाइल के टुकड़े मिलने से दहशत फैल गई। मिसाइल के टुकड़े गांव में घरों सहित विभिन्न स्थानों पर बिखरे मिले। हालांकि, जान-माल के किसी नुकसान की खबर नहीं है।
ग्रामीणों के अनुसार, अमृतसर शहर के इलाके में रात करीब डेढ़ बजे रहस्यमय विस्फोट की आवाजें सुनी गईं, उसके बाद मिसाइल के टुकड़े गिरे जिससे निवासियों में दहशत फैल गई। खेतों में पांच फुट की बेलनाकार मिसाइल पड़ी मिली। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि वे यह पता नहीं लगा सके कि यह भारतीय या पाकिस्तानी मिसाइल का हिस्सा थी।
अमृतसर (ग्रामीण) के एसएसपी मनिंदर सिंह ने कहा, “लोगों ने इसे खेतों में पड़ा हुआ पाया और पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस और फोरेंसिक टीमें इसकी जांच कर रही हैं।” उन्होंने कहा कि सेना के अधिकारियों को भी सूचित कर दिया गया है और वे भी इसकी जांच करेंगे।
रात करीब 1.30 बजे शहर के इलाके में तीन विस्फोटों की आवाजें सुनी गईं। घटना के बाद दहशत फैल गई और इसके तुरंत बाद जिला प्रशासन ने बयान जारी कर लोगों को घबराने से मना किया और कहा कि उन्होंने मॉकड्रिल एवं ब्लैकआउट अभ्यास फिर से शुरू कर दिया है।
पुलिस आयुक्त गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने कहा कि हालांकि विस्फोटों की आवाज सुनी गई, लेकिन शहरी क्षेत्र में कुछ भी नहीं हुआ। अमृतसर प्रशासन ने सावधानी बरतते हुए देर रात फिर से ब्लैकआउट की प्रक्रिया शुरू कर दी। प्रशासन ने लोगों से घर में रहने और घरों की लाइटें बंद रखने की हिदायत दी।
अंतरराष्ट्रीय सीमा से 30 किलोमीटर दूर स्थित अमृतसर, 22 अप्रैल के पहलगाम आतंकवादी हमले के जवाब में भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा ऑपरेशन सिंदूर शुरू करने के बाद से हाई अलर्ट पर है। अमृतसर हवाई अड्डे को कल सुबह से ही अगले आदेश तक बंद कर दिया गया है।