अब Disney ने अपने 7 हजार कर्मचारियों को दिखाया बाहर का रास्ता, जानें क्या है वजह

--Advertisement--

नई दिल्ली – नवीन चौहान 

दुनिया भर में मंदी के बीच कई बड़ी-बड़ी कंपनियों ने अपने कर्मचारियों की छंटनी की है। मेटा, गूगल, ट्विटर के बाद अब एंटरटेनमेंट कंपनी डिजनी का नाम भी इस लिस्ट में शामिल हो गया है।

डिजनी ने करीब 7 हजार कर्मचारियों को बाहर निकालने का फैसला किया है। कंपनी के सीईओ बॉब इगर ने इस बारे में जानकारी दी है।

” बता दें कि बॉब एगर ने पिछले साल दिसंबर में डिजनी कंपनी की कंमान संभाली है। बॉब ने कहा, ‘मैं इस निर्णय को हल्के में नहीं लेता। मेरे मन में दुनिया भर में हमारे कर्मचारियों की प्रतिभा और समर्पण के लिए बहुत सम्मान और प्रशंसा है।’

इस प्रक्रिया के जरिए कंपनी 5.5 बिलियन डॅालर की सेविंग करना चाहती है। कंपनी की वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार, इस बार ग्राहकों की धीमी वृद्धि हुई है।

डिजनी पल्स के सब्सक्रिप्शन में पहली तिमाही में कमी आई है, जिसकी वजह से स्ट्रीमिंग मीडिया यूनिट को एक बिलियन डॅालर से अधिक का नुकसान हुआ। एक प्रतिशत यूजर्स भी घट गए।

रिपोर्ट के अनुसार 1 अक्टूबर तक डिज़नी के पास लगभग 220,000 कर्मचारी थे, जिनमें से लगभग 166,000 अमेरिका में कार्यरत थे।

अब इसमें 7,000 नौकरियों की कटौती की जा रही है। यानी डिज़नी अपने यहां से लगभग 3 प्रतिशत वर्कफोर्स की कमी कर रहा है।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

हिमाचल आपदा प्रभावित राज्य घोषित, विधानसभा में मुख्यमंत्री ने की घोषणा

शिमला - नितिश पठानियां  हिमाचल सरकार ने डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट...