अब ऊना के बसाल की झुग्गियों में लगी आग, 150 लोगों के आशियाने जलकर खाक

--Advertisement--

Image

ऊना – अमित शर्मा

जिले में प्रवासियों के आशियाने लगातार आग की चपेट में आ रहे हैं। वहीं अब बसाल में प्रवासियों की 150 झुग्गियां आग की लपटों में जलकर राख हो गए हैं। देर रात को इस आग पर काबू पाने के लिए दमकल की गाड़ियां बुलाई गई।

इस आग को बुझाने के लिए दमकल विभाग को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। झुग्गियों में आग लगने का खुलासा अभी तक नहीं हो पाया। फिलहाल पुलिस और दमकल विभाग अपने- अपने स्तर पर इस मामले की जांच में जुटा है।

जानकारी के अनुसार ऊना में आग लगने के मामले थमने का नाम ही नहीं ले रहे। ऊना शहर के वार्ड नंबर 4 में लगी आग अभी ठंडी नहीं पड़ी थी कि जिला मुख्यालय से करीब 7 किलोमीटर दूर बसाल स्थित प्रवासी मजदूरों की झुग्गियों की भेंट चढ़ गई।

आग की घटना में प्रवासी मजदूरों की डेढ़ सौ झुग्गियां जलकर राख हुई है, जिसमें लाखों रुपए का नुकसान आंका जा रहा है। आग पर काबू पाने के लिए ऊना, टाहलीवाल व अंब से दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंची जिन्होंने आग पर नियंत्रण पाया। वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी। अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

बता दें कि बसाल में सभी मजदूर अपने परिवार सहित अपनी झुग्गियों में सो रहे थे। रात करीब 12 बजे अचानक एक झुग्गी में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। आग इतनी भयंकर थी कि करीब डेढ़ सौ झुग्गियों को अपनी चपेट में ले लिया। सोए हुए सभी मजदूर अपने झुग्गियों से बाहर निकले और आग बुझाने में जुट गए।

सूचना मिलने के बाद ऊना, टाहलीवाल व अम्ब से दमकल की 5 गाड़ियां मौके पर पहुंची। करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर नियंत्रण पाया गया। आग की घटना में लाखों रुपए का नुकसान बताया जा रहा है।

--Advertisement--
--Advertisement--

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related