उतर प्रदेश, सूरज विश्वकर्मा
कासंगज के नगला धीमर में शराब माफिया के यहां दबिश में गए सिपाही की हत्या और दारोगा पर जानलेवा हमले के बाद एलकार ढेर।
3 तीन फरवरी 2021: बागपत के बड़ौत में दिल्ली पुलिस के सिपाही की हत्या के आरोपित एक लाख का इनामी जावेद को मार गिराया।
27 नवंबर 2020: वाराणसी में एक लाख के इनामी अपराधी किट्टू मारा गया।
नवंबर 2020: आजमगढ़ में पुलिस ने 3 लाख के इनामी बदमाश सूर्यांश दुबे को ढेर किया।
अक्टूबर 2020: मथुरा को नौझील में यूपी एसटीएफ ने हाईवे पर लूट, हत्या व दुष्कर्म के आरोपित दो लाख के इनामी घुमंतू अपराधी अनिल उर्फ अमित उर्फ जूथरा को मुठभेड़ में मारा।
जुलाई 2020: कानपुर के बिकरू में सीओ समेत आठ पुलिसवालों की हत्या के बाद पांच लाख के इनामी विकास दुबे, अमर दुबे, प्रेम प्रकाश पांडेय, अतुल दुबे समेत छह अपराधी ढेर।
जनवरी 2020: मेरठ के टीपी नगर क्षेत्र में वंडर सिटी कॉलोनी के पास बदमाशों और पुलिस में मुठभेड़ में डेढ़ लाख का इनामी बदमाश चांद मोहम्मद मारा गया।
अक्टूबर 2019: आजमगढ़ में डेढ़ लाख का इनामी बदमाश लक्ष्मण यादव मारा गया।
जुलाई 2019: संभल में दो पुलिसवालों की हत्या कर फरार हुए तीन अपराधी धर्मपाल, शकील और कमल मारे गए।
9 जून 2018: सीतापुर में एक लाख का इनामी टिंकू कपाला मारा गया।
अप्रैल 2018: नोएडा के सेक्टर 49 में हरियाणा पुलिस और यूपी एसटीएफ ने ढाई लाख के इनामी बलराज भाटी को मारा।
25 मार्च 2018: नोएडा में एक लाख का इनामी श्रवण मुठभेड़ में मारा गया।