मंडी, 05 जनवरी – अजय सूर्या
जनपद में जमनी से सरकाघाट जा रही एक एचआरटीसी बस भल्यारा गांव के समीप हादसे का शिकार हो गई है। हादसे में कुछ यात्रियों को हल्की चोटें आई है। जिस समय हादसा पेश आया उस वक्त बस में 5-6 यात्री सवार थे।
मिली जानकारी के मुताबिक बस जमनी से सरकाघाट जा रही थी। इस दौरान बस जैसे ही भल्यारा गांव के पास पहुंची तो किसी तकनीकी खराबी के चलते सड़क पर पलट गई।
गनीमत यह रही की बस सड़क पर ही थम गई अन्यथा एक बड़ा हादसा पेश आ सकता था। हादसे में कुछ यात्रियों को हल्की चोटें आई है।