पटड़ीघाट/मंडी – अजय सूर्या
बारिश का कहर ऐसा बरसा की 25 परिवार घर से बेघर हो गए और आशियाना लगाकर कल खर हाई स्कूल में ठहरे हैं। कईयों के तो पूरे घर लैंडस्लाइडिंग में पूरी तरह ध्वस्त हो चुके हैं।
उनका दुख सांझा करने के लिए दिल्ली से आई टीम डॉक्टर फॉर यू के सदस्य डॉक्टर ऐड लीना अंशु रोहित जल रक्षक महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष रूपलाल उर्फजवालू राम जिला मंडी इंटक वरिष्ठ उपाध्यक्ष लखनपाल समाज सेवक विजय कुमार अमि चंद आदि ने जाकर उनका दुख सांझा किया।
तथा कुछ राहत सामग्री उन्हें वितरित की। तथा सरकार से आग्रह करते हैं की बल विधानसभा क्षेत्र में पटड़ी घाट कलखर रिवालसर पंचायत सर के धार मंजेहल्ली सर द्वार दुर्गापुर आदि में सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है। सरकार से आगरा करते हैं कि समय रहते इनके परिवारों को मकान बनाने के लिए उचित सहायता की जाए ताकि वह अपना वह अपने परिवार का जीवन यापन ठीक प्रकार से कर सकें।