अड़ियल रवैये के कारण सुर्खियों में जिले का एक अधिकारी, कर्मचारियों से भी हो चुकी है बहस, शिमला पहुंची शिकायत, रिकॉर्ड सहित किया तलब, लोगों के काम को लटकाने के साथ कर्मचारियों को बेवजह तंग करने का है आरोप
चम्बा – भूषण गुरुंग
जिले के एक अधिकारी इन दिनों काम में अड़ंगा लगाने और लोगों को कार्यालयों के चक्कर लगवाने के लिए चर्चाओं में हैं। संबंधित विभाग के कर्मचारी भी उक्त अधिकारी की कार्यप्रणाली से संतुष्ट नहीं हैं। और तो और इन कर्मचारियों के साथ भी अधिकारी की कई बार तू-तू, मैं-मैं हो चुकी है।
अब अधिकारी के अड़ियल रवैये से तंग आकर कर्मचारियों ने निदेशालय शिमला में उक्त अधिकारी की शिकायत कर दी है। इसके बाद विभागाध्यक्ष ने अधिकारी को शिमला तलब कर लिया है। अब उच्च अधिकारी की जांच के बाद ही अधिकारी के खिलाफ शिकायतें सही पाए जाने पर कार्रवाई की गाज गिर सकती है।
कई बार चंबा-डलहौजी स्थित कार्यालय के उच्चाधिकारी तक भी उक्त अफसर की बात पहुंची। उसे कई बार सख्त हिदायत भी दी गई। विभागीय कर्मचारियों ने इसकी लिखित शिकायत सदर के विधायक से की। इसके अलावा उच्चाधिकारी समेत शिमला निदेशालय के उच्चाधिकारी से भी शिकायत की गई।
इसी शिकायत के तहत आखिरकार निदेशालय की ओर से इस अधिकारी पर जांच बैठाते हुए अधिकारी के रिकॉर्ड समेत अधिकारी को भी शिमला तलब किया है। वहीं, विभाग ने जिलास्तर पर भी शिकायत के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है।