अड़ानी नाम का राक्षस अब बहुत विकराल हो चुका है, उसका मुँह सुरसा से भी बड़ा हो गया -रजनीश सोनी

--Advertisement--

मंडी/रिवालसर – अजय सूर्या

इंटक मजदूर संगठन के मजदूर नेता रजनीश सोनी ने अंबुजा और ए सी सी सीमेंट कम्पनीयों के बंद करने को लेकर अंदानी अंबानी को कोसते हुए कहा कि 2014 से पहले अडानी दुनिया के 500 अमीर लोगों की सूची में भी नहीं था, लेकिन दौर बदला, निजाम बदला और अडानी दुनिया का दूसरा सबसे अमीर आदमी बन गया।

जिसके दम पर अमीर बना उसको आप सब जानते हैं। उसका नाम नहीं लूंगा। आप की नज़र में वो ईश्वर का प्रतिनिधि है। अडानी ने बैंको से पैसा लेकर सरकारी कम्पनियां खरीदी, बन्दरगाह खरीदे, चैनल खरीदे। संक्षेप में कहूँ तो पूरा हिंदुस्तान खरीद लिया। जिस चीज पर हाथ रखा वो उसकी हो गई। उसका एकछत्र राज हो गया।

उसने हमारे खेत खलिहानों पर कब्जा करके, हमारे मुँह का निवाला छीनना चाहा 700 किसानों ने अपने प्राणों की आहुति दी। तब जाकर कृषि कानून वापस हुए। अब मुद्दे पर आता हूँ। करीब 4 महीने पहले उसने ACC और अम्बुजा सीमेंट फैक्ट्री खरीद ली। हिमाचल के बिलासपुर में और सोलन के दाड़लाघाट के सीमेंट प्लांट का मालिक ये बन गया।

आज दो लाइन का आर्डर निकाल कर दोनों फैक्टरियां बन्द कर दी। इन दोनों जिलों की कम से कम 2 लाख से ज्यादा आबादी पर अपने भरण पोषण का संकट खड़ा हो गया है। आप क्या सोचते हो आंदोलन से कुछ हो जाएगा। हिमाचल से सिर्फ 4 सीटें है लोकसभा की उस महामानव को कोई फर्क नही पड़ता

मंडी की सेपु बढ़िया, माँ नैना देवी और बजिया बाबे से कितना प्यार है। अब आपको पता लग जाएगा!!! सत्ता के सरक्षंण में पला अड़ानी नाम का राक्षस अब बहुत विकराल हो चुका है, उसका मुँह सुरसा से भी बड़ा हो गया। ये दो फैक्टरियां उसके बड़े साम्राज्य में एक छोटी कील जितनी कीमत भी नही रखती।

विरोध व्यापार का नही है, विरोध व्यापार को एक आदमी के हाथ मे देने का है। और जीवन मे किसी की इतनी भी अंधभक्ति न करो कि वो तुम्हारे ही सिर पर नाचे। लोकतंत्र में जब तक शक्ति का संतुलन है, तभी तक जनता सर्वोपरि है।

अभी भी समय है आज से ही अम्बानी के ACC औऱ Ambuja सीमेंट का हिमाचल में विरोध करो उसका बहिष्कार करो दूसरे सीमेंट बहुत है। इस लालची व्यापारी को सबक सिखाने का समय आ गया है। इसके fortuner तेल व हिमाचल में ही मौजूद सेब के कोल्ड स्टोर का भी विरोध करते है।

नई सरकार से निवेदन है कि हिमाचल के पहाड़ो को काटकर स्थापित की गई सीमेंट फैक्ट्रीयों को सरकार उचित कदम उठा कर किसी दूसरे उघोगपति को सौंपे क्यूंकि पहाड़ हमारे पत्थर हमारे हमारे ही लाखों लोगों को बेरोजगार करेगा एक लुटेरे व्यापारी, जो एक तरफ ख़ुद को दुनिया का सबसे अमीर व्यक्ति बोल रहा दूसरी तरफ कहता है। सीमेंट महंगा पड़ रहा बनाना यहाँ पर तो भाई फैक्ट्री खरीदने से पहले पहला नहीं था क्या तुम भी ढोंगी हो औऱ देवभूमि की पढ़ी लिखी जनता तुम्हारा ढोंग अच्छी तरह जानती है।

ट्रांसपोर्ट यूनियन को कमजोर करने व स्थानीय लोगों को बेरोजगार करनी की सोची समझी साज़िश है, ये अडानी की उस अडानी की जिसने जनता के बैंको में जमा पैसों को उठाकर हिमाचल की ये सीमेंट फैक्ट्री खरीदी फिर उसका वो बैंक से लिया कर्जा माफ़ कर दिया जाता है।

पूरे देश के जागरूक बुद्धिजीवी सोलन, बिलासपुर व उन सब ट्रांसपोर्टर भाइयों के साथ है जिनको अडानी बेरोजगार करना चाहता है सभी ट्रांसपोर्टर भाई मिलकर आगे बढ़े सरकार से हस्तक्षेप की मांग करे मोदी सरकार के नमूनो, बीजेपी सरकार में मंत्री अनुराग ठाकुर व जेपी नड्डा का, जयराम ठाकुर व शिमला लोकसभा से सांसद सुरेश कश्यप व बिलासपुर के सभी बीजेपी विधायकों से भी इस विषय में उचित हस्तक्षेप की मांग करो।

पूरा देश मेहनतकश ट्रांसपोर्टर भाइयों के साथ है हमारे हिमाचल की फैक्ट्री हमें ही धोखा ये तो नहीं चलेगा आओ सब मिलजुलकर अदानी व उसके सभी दलालो को सबक सिखाये।

--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

Himachal Assembly Winter Session : सदन में 243 सवाल 14 विधेयक पारित

हिमाचल विधानसभा के इतिहास में पहली बार शुरू हुआ...

कांगड़ा इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों ने किया विधानसभा धर्मशाला का दौरा

धर्मशाला - हिमखबर डेस्क  उपमण्डल शाहपुर के तहत पड़ते कांगड़ा...

महाविद्यालय चुवाड़ी में हालही शुरू हुई पीजी कक्षाओं का निरीक्षण 

चुवाडी - अंशुमन  राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय चुवाड़ी में हाल ही...