चम्बा- भूषण गुरुंग
विधानसभा क्षेत्र भटियात मैं आज राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सिहुंता में प्रदेश सरकार की महत्वपूर्ण योजना “अटल वर्दी योजना”के अंतर्गत विधायक विक्रम सिंह जरियाल ने बच्चों को फ्री वर्दी वितरित की।
विधायक ने बच्चों से कहा वर्दी देने का मकसद सभी बच्चों में समानता लाना है। उन्होंने बच्चों से कहा पहले अमीरों के बच्चे अच्छी ड्रेस डालकर आते थे, गरीब का बच्चा स्कूल छोड़ जाता था। वर्दी का मकसद बच्चों में समानता लाना है।

