चम्बा, भूषण गुरुंग
हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में अंतिम संस्कार के लिए लाया गया शव चिता समेत अचानक जलस्तर बढ़ने से खड्ड में बह गया। अंतिम संस्कार में शामिल ग्रामीणों ने भागकर अपनी जान बचाई।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार दोपहर बाद क्षेत्र के तहत आते एक गांव से मृतक व्यक्ति के शव का अंतिम संस्कार करने के लिए ग्रामीण कियाणी खड्ड के किनारे पहुंचे थे। लेकिन अचाक भारी बारिश से कियाणी खड्ड में जलस्तर काफी बढ़ गया।
कियाणी खड्ड किनारे अंतिम संस्कार के लिए रखे गए शव को मुखाग्नि देकर जैसे ही लोग वहां एकत्रित हुए तो पहाड़ी से अन्य ग्रामीणों ने सीटियां बजाकर और चिल्लाकर उन्हें वहां से हटने के लिए कहा। इसके बाद अंतिम संस्कार में शामिल लोग सर्तक हुए और भाग कर अपनी जान बचाई, लेकिन जलस्तर काफी बढ़ने से देखते ही देखते अंतिम संस्कार के लिए चिता पर रखा शव खड्ड में बह गया।
बाद में खड्ड में जलस्तर कम होने पर ग्रामीणों ने शव की तलाश शुरू की। वहीं, जिला प्रशासन ने भी शव तलाशने के लिए तलाशी अभियान चलाने की बात कही है। गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। अगर ग्रामीण अंतिम संस्कार में शामिल लोगों को समय पर स्तर्क नहीं करते तो बड़ा हादसा हो सकता था।
कियाणी पंचायत के उपप्रधान सुरजीत जंदरोटिया ने कहा कि कियाणी खड्ड में अंतिम संस्कार को लाया गए शव खड्ड में बह गया है।
एसडीएम चंबा शिवम प्रताप सिंह ने कहा कि कियाणी खड्ड में शव जलस्तर बढ़ने से बहने की सूचना मिली है। कहा कि शव की तलाश की जा रही है।