अग्निवीर जनरल ड्यूटी, टेक्निकल और ट्रेडमैन का परिणाम घोषित, 373 उम्मीदवार चयनित

44
--Advertisement--

अग्निवीर जनरल ड्यूटी, टेक्निकल और ट्रेडमैन का परिणाम घोषित, 373 उम्मीदवार चयनित

----Advertisement----

हिमखबर डेस्क 

भर्ती निदेशक सेना भर्ती कार्यालय मंडी कर्नल डीएस सामंत ने बताया है कि पड्डल ग्राउंड मंडी में 18 नवंबर से 23 नवम्बर से 2024 तक मंडी, कुल्लू और लाहौल स्पीति जिलों के लिए आयोजित सेना भर्ती में भाग लेने वाले उम्मीदवारों के परिणाम घोषित हो गया है।

अग्निवीर जनरल ड्यूटी, अग्निवीर टेक्निकल और अग्निवीर ट्रेडमैन में 373 उम्मीदवार चयनित हुए हैं। उम्मीदवार अपना परिणाम ज्वाइन इंडियन आर्मी की वेबसाइट पर लॉगइन कर के देख सकते है और सेना भर्ती कार्यालय के सूचना पट्ट में भी लगाया गया है।

सभी सफल उम्मीदवारों को सेना भर्ती कार्यालय मंडी द्वारा प्री-डॉक्यूमेंटेशन के लिए बुलाया जाएगा। इसकी सूचना सफल उम्मीदवारों को दे दी जाएगी।

अग्निवीर ट्रेडमेन के 2025-2026 को पंजीकरण हेतु सहायता केन्द्र स्थापित

भर्ती निदेशक सेना भर्ती कार्यालय मंडी डीएस सामंत ने बताया है कि किसी भी उम्मीदवार को अग्निवीर जनरल ड्यूटी, अग्निवीर टेक्निकल, अग्निवीर क्लर्क/एस के टी और अग्निवीर ट्रेडमेन के 2025-2026 को पंजीकरण संबंधित कोई भी समस्या होने पर सेना भर्ती कार्यालय में बनाये गये सहायता केंद्र में सम्पर्क कर सकते है।

सहायता केन्द्र आने वाले शुक्रवार और शनिवार को कार्यरत रहेगा। किसी अन्य दिन भी कोई समस्या होने पर सेना भर्ती कार्यालय में सम्पर्क कर सकते है।

उन्होंने बताया कि उम्मीदवारों को पंजीकरण करने में समस्या आ रही थी। इस समस्या का समाधान करने के लिए सहायता केन्द्र स्थापित किया गया है।

उन्होंने बताया कि भर्ती के लिए ऑनलाइन पंजीकरण 12 मार्च से शुरू है और 10 अप्रैल तक होगा। निर्धारित अवधि में ऑनलाइन आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की पहले ऑनलाइन कंप्यूटर आधारित लिखित परीक्षा होगी और उसके बाद भर्ती रैली का आयोजन किया जाएगा।

--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here