
हिमखबर- डेस्क
देश भर में आर्मी भर्ती में केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना पर मचे बवाल के बीच अब सेना में भर्ती की प्रक्रिया शुरू होने जा रही है।
सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने बताया कि योजना के तहत आर्मी भर्ती में आयु सीमा को 21 से बढ़ाकर 23 वर्ष कर दिया गाया है। एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी ने कहा कि 24 जून से भर्ती प्रक्रिया आरंभ की जा रही है।
युवाओं को उम्र में छूट देने का फैसला सरकार से मिल गया है और जल्द ही भर्ती घोषणा की जाएगी। सेना में भर्ती होने वाले जवान अब अग्रिवीर के नाम से जाने जाएंगे।
बता दें कि हाल ही में केंद्र सरकार ने सेना में भर्ती चार साल करने का फैसला लिया है, जिसका देशभर में विरोध जारी है। कहीं ट्रेनें जलाई जा रही हैं, तो कहीं सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया जा रहा है।
ऐसे में सरकार के आदेशों पर सेना में भर्ती प्रक्रिया शुरू करने का ऐलान सेना प्रमुख ने किया है। अब इस पर कितना और बवाल होगा, देखने वाली बात होगी।
