लेखक – राजीव डोगरा, (भाषा अध्यापक), गवर्नमेंट हाई स्कूल ठाकुरद्वारा
पता-गांव जनयानकड़, पिन कोड -176038, कांगड़ा हिमाचल प्रदेश
9876777233, rajivdogra1@gmail.com
इश्क़ की रातें और इश्क़ की बातें
अक्सर महँगी पड़ती है।
ज्यादा समझदारी और लगी हुई इश्क़ बीमारी
अक्सर महँगी पड़ती है।
गैरों के साथ यारी और अपनों के साथ गद्दारी
अक्सर महंगी पड़ती है।
जरूरत से ज्यादा समझदारी और गैरों से वफादारी
अक्सर महंगी पड़ती है।
मौलिकता प्रमाण पत्र
मेरे द्वारा भेजी रचना मौलिक तथा स्वयं रचित जो कहीं से भी कॉपी पेस्ट नहीं है।