रिड़कमार कॉलेज में फ्रेशर पार्टी का भव्य आयोजन
शाहपुर – नितिश पठानियां
राजकीय महाविद्यालय रिड़कमार में बी.ए. प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों के स्वागत के उपलक्ष्य में एक भव्य फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने गीत, नृत्य और अन्य सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से अपने हुनर का शानदार प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम का मंच संचालन सकीना और आरती चौहान ने अत्यंत कुशलता और आत्मविश्वास के साथ किया। कार्यक्रम की शुरुआत ममता द्वारा प्रस्तुत स्वागत भाषण से हुई, जिसके बाद सुहानी ने मधुर आवाज़ में स्वागत गीत प्रस्तुत किया। इसके पश्चात लक्ष्मी ने विभिन्न गीतों पर नृत्य प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। सोनम ने पहाड़ी गीत गाकर स्थानीय संस्कृति की झलक पेश की, वहीं अवंतिका और सुहानी ने पंजाबी गीत पर मनमोहक नृत्य कर सबको झूमने पर मजबूर कर दिया।
इस अवसर पर कार्यवाहक प्राचार्य श्री मनोज कुमार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने अपने प्रेरणादायक संबोधन में कहा कि फ्रेशर पार्टी केवल एक समारोह नहीं, बल्कि यह नए विद्यार्थियों में आत्मविश्वास, नेतृत्व क्षमता और आपसी सहयोग की भावना को विकसित करने का माध्यम है। ऐसे आयोजन छात्रों में सकारात्मक ऊर्जा और एकता की भावना को बढ़ाते हैं।
उन्होंने सभी विद्यार्थियों को मेहनत, अनुशासन और रचनात्मक सोच के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा दी तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं। कार्यक्रम के दौरान आयोजित प्रतियोगिताओं में अक्षय कुमार को मिस्टर फ्रेशर, शिक्षा को मिस फ्रेशर, अंशिका को मिस चार्मिंग तथा साहिल को मिस्टर हैंडसम के खिताब से नवाजा गया।
फ्रेशर पार्टी के सफल आयोजन में बी.ए. द्वितीय वर्ष और तृतीय वर्ष के सभी विद्यार्थियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। उनके सहयोग और समर्पण से यह कार्यक्रम अत्यंत सफल और यादगार बन सका। अंत में महाविद्यालय परिवार की ओर से चयनित विद्यार्थियों को बधाई दी और नए विद्यार्थियों का गर्मजोशी से स्वागत किया।
ये रहे उपस्तिथ
इस अवसर पर प्रो. हाकम चंद, भूपेंद्र सिंह, डॉ. आशा मिश्रा, नरेश कुमार तथा वेद भूषण उपस्थित रहे।