अक्षय कुमार बने चार्टर्ड अकाउंटेंट, पूरे जिला के लिए गौरव की बात
बिलासपुर – अनिल कुमार
जिला के बंदला गांव से संबंध रखने वाले अक्षय कुमार अब चार्टर्ड अकाउंटेंट अक्षय कुमार बन गए है। यह बंदला गांव के लिए ही नहीं पूरे जिला के लिए गौरव की बात है।
इतनी कम उम्र में अक्षय कुमार ने चार्टर्ड एकाउंटेंट बनने की सफलता हासिल की है। आपको बता दें 27 वर्ष की उम्र में अक्षय कुमार चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) बन गए है और बंदला से यह पहले चार्टर्ड एकाउंटेंट है।
जानकारी के अनुसार अक्षय कुमार पुत्र हेत राम ठाकुर ने आठवीं तक की पढ़ाई राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बंदला में और नौवीं से बारहवीं की पढ़ाई राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बरमाणा में की और ग्रेजुएशन अक्षय कुमार ने MLSM कॉलेज सुंदरनगर मंडी से की है। लगातार निरंतर पढ़ाई के बाद 27 वर्ष के युवक अक्षय कुमार को यह सफलता हासिल हुई है।
CA अक्षय कुमार से बातचीत में उन्होंने बताया कि चार्टर्ड अकाउंटेंट की अंतिम परीक्षा को दूसरे प्रयास में उन्होंने उत्तीर्ण किया है। मेहनत और लगन से सफलता को हासिल किया जा सकता है।