शिमला, जसपाल ठाकुर
अक्कड़ बक्कड़ बंबे बो डीज़ल 90 पेट्रोल सौ, 100 में लगा धागा सिलिंडर उछल के भागा ये कहना है आम आदमी पार्टी के मीडिया प्रभारी एन के पंडित का ! उन्होंने कहा कि जब से मोदी सरकार ने केंद्रीय बजट पेश किया है तब से पेट्रोल डीज़ल और रसोई गैस के दामों में जो उछाल आया है उस से देश के लोंगो का जीना मुश्किल हो गया है !
उन्होंने मोदी सरकार कि तुलना अंग्रेजी हकूमत से करते हुए कहा कि मोदी सरकार चंद उद्योगपतियों के हाथों कि कठपुतली बनकर उनके इशारे पर नाच रही है ! श्री पंडित ने कहा कि केंद्र सरकार को ये नहीं भूलना चाहिए कि उनको गरीब किसान मजदूर और भारत वर्ष कि गृहणियों ने चुना है ना कि अडानी अम्बानी उद्योगपतियों ने उन्होंने मोदी सरकार पर प्रहार करते हुए कहा कि जिन लोगों ने मोदी सरकार को चुना है आज पेट्रोल डीज़ल और रसोई गैस के दाम बढाकर उनका ही जिना केंद्र सरकार ने मुहाल किया है !
पंडित ने कहा कि पूर्व प्रधान मंत्री मनमोहन सिंह के समय कच्चे तेल कि कीमत 110 डॉलर प्रति बैरल और कीमत 62 -72 आज मोदी राज में कच्चे तेल कि कीमत 28 -45 बैरल और कीमत 90 ! पंडित ने कहा कि आज लाला रामदेव कहा है जो 2014 में बोल रहे थे कि मोदी सरकार लाओ और 30 रूपये पेट्रोल पाओ तथा भाजपा सांसद स्मृति ईरानी आज कौन से गुफा में घुस गयी है जो 62 रूपये पेट्रोल और 390 रूपये सिलिंडर मिलने पर मनमोहन सिंह जी को चूड़ियां दिखाती थी आज क्या वो बर्तमान प्रधान मंत्री मोदी कि भक्ति में इतनी लीन हो गयी कि वो सब कुछ देख कर भी अन्धी हो गयी है !
आम आदमी पार्टी के मीडिया प्रभारी ने कहा कि अगर स्मृति ईरानी केंद्रीय मंत्री में हिम्मत है तो हरी हरी चूड़ियां मैं खरीद के देता हूँ पर वो बर्तमान प्रधानमंत्री को पहना कर दिखाए ! पंडित ने कहा कि लगता है कुछ लोग मोदी के भक्ति में अंधे हो चुके है जैसे कंगना रनौत ! उन्होंने कहा कि जिनको वाई प्लस सुरक्षा मिली हुई है वही चमचा गिरी करते है केंद्र सरकार कि !
आप मीडिया प्रभारी एन के पंडित ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह के समय पेट्रोल के दाम जब 62-72 थे तब कुछ बॉलीवुड के पेट में बड़ी दर्द होती थी अक्षय कुमार, अमिताभ बच्चन और अनुपम खेर ने कहा थी कि गाडी में तेल डलवाने को पैसे नहीं है इस लिए साइकिल पर ही अब चलना पड़ेगा पर आज पेट्रोल जब 100 के पास हो गया है तो उनकी जुबान बंद हो गयी है ! पंडित ने कहा कि आज कच्चे तेल के कीमत जिस तरह गिरी हुई है उस हिसाब से पेट्रोल डीज़ल 35-40 रूपये होना चाहिए पर इसके लिए केंद्र कि मोदी सरकार को एक्साइज ड्यूटी और राज्य कि जय राम सरकार को वैट पर कटौती करनी पड़ेगी !
पंडित ने कहा कि वैट में कटौती आम आदमी पार्टी कि सरकार 2022 में आने पर पहली कैबिनेट कि बैठक में करके आम आदमी को पेट्रोल डीज़ल रसोई गैस बिजली पानी स्वस्थ्य शिक्षा सब सस्ती दी जायेगी !