कोटला — (स्वयंम) –
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोटला के खेलकूद मैदान में वीर सिंह युवा क्लब कोटला , समाज सेवक निखिल महाजन व स्थानीय लोगों के सहयोग से बड़ी धूमधाम से रविवार को मुख्य अतिथि जिला परिषद सदस्य नर्मदा ठाकुर की अध्यक्षताा में मनाया गया। इस कार्यक्रम में क्षेत्र की महिलाओं व युवतियों ने भाग लिया ।
इस अवसर पर मटका फोड़, जलेबी रेस , रेस , कुर्सी रेस ,कैरनबोर्ड आदि प्रतियोगिताएं भी करवाई गई । इस मौके पर जिला परिषद सदस्य नर्मदा ठाकुर ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं को बधाई दी और कहाकि अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाने के लिए कई जायज कारण है। स्त्री, महिला, नारी ,औरत शब्द कुछ भी हो मां ,बहन ,बेटी, पत्नी रिश्ता कोई भी हो हर जगह सम्मान की हकदार है। चाहे डॉक्टर ,पत्रकार, सैनिक व सरकारी कर्मी जैसे किसी भी पेशे में हो समानता का अधिकार उन्हें उतना ही है जितना कि पुरुषों का है।
उन्होंने कहा कि महिलाओं के बिना इस दुनिया की कल्पना करना भी असंभव है। वही समाज सेवक निखिल महाजन ने कहा कि इस बार कोरोना महामारी के दौर पर अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के दिन महिलाओं के नेतृत्व को एक पहचान और सम्मान देने का वक्त है । बीते साल वैश्विक संक्रामक महामारी कोविड-19 के कहर से पूरी दुनिया प्रभावित हुई है। इस महामारी के दौर में कोरोना योद्धाओं ने अंतिम पंक्ति में खड़े रहकर मानवीय सेवा की मिसाल पेश की है।
उन्होंने कहा कि इन कोरोना योद्धाओं मे कई महिलाओं ने आगे बढ़कर अग्रिम पंक्ति पर सेवाएं दी। और अपने नेतृत्व क्षमता का लोहा मनवाया। इस मौके पर नायब तहसीलदार कोटला जीवन शर्मा, पुलिस चौकी प्रभारी कोटला संजय शर्मा, वीर सिंह युवा क्लब कोटला के सदस्य सहित काफी संख्या में महिलाओं ने भाग लिया ।