अंतरराष्ट्रीय महाशिवरात्रि महोत्सव मंडी 2026 : वॉयस ऑफ शिवरात्रि व सांस्कृतिक संध्याओं के लिए ऑडिशन 3 फरवरी से

--Advertisement--

हिमखबर डेस्क 

अंतरराष्ट्रीय महाशिवरात्रि महोत्सव मंडी 2026 के तहत वॉयस ऑफ शिवरात्रि के टॉप 10 के चयन तथा महोत्सव की सांस्कृतिक संध्याओं में भाग लेने के लिए नवोदित कलाकारों के गायन एवं नृत्य ऑडिशन 3 फरवरी से 7 फरवरी तक आयोजित किए जाएंगे।

यह जानकारी अतिरिक्त उपायुक्त मंडी गुरसिमर सिंह ने दी।उन्होंने बताया कि सभी ऑडिशन मंडी के पड्डल मैदान स्थित युवा सेवाएं एवं खेल विभाग के टेबल टेनिस हॉल में सुबह 10 बजे से सायं 5 बजे तक होंगे।

इसके अतिरिक्त, विशेष बच्चों को मंच प्रदान करने के उद्देश्य से पहली बार स्पेशल चाइल्ड हंट प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है, जिसके अंतर्गत दिव्यांग बच्चों के गायन व नृत्य ऑडिशन 2 फरवरी को एक ही दिन लिए जाएंगे।

उपमंडलवार ऑडिशन कार्यक्रम 

उन्होंने बताया कि 3 फरवरी को मंडी सदर, कोटली, बालीचौकी व धर्मपुर के कलाकारों के ऑडिशन होंगे। 4 फरवरी को बल्ह, सरकाघाट, पधर व जोगिंद्रनगर के कलाकारों के ऑडिशन आयोजित किए जाएंगे।

5 फरवरी को करसोग, गोहर, सुंदरनगर व थुनाग उपमंडलों के कलाकार ऑडिशन देंगे। 6 फरवरी को अन्य जिलों के कलाकारों के ऑडिशन होंगे।

7 फरवरी को केवल नृत्य (शास्त्रीय, लोक व समकालीन) के प्रतिभागियों के ऑडिशन आयोजित किए जाएंगे, जिसमें मंडी जिला सहित अन्य सभी जिलों के कलाकार भाग ले सकेंगे।

वॉयस ऑफ शिवरात्रि : पात्रता व प्रारूप

अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि वॉयस ऑफ शिवरात्रि के लिए आवेदक की आयु 1 जनवरी 2026 को 16 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए। प्रतियोगिता में केवल एकल (सोलो) गायन रखा गया है तथा युगल गीत, समूह गान अथवा अन्य समूह प्रस्तुतियां इसमें शामिल नहीं होंगी। प्रदेश के सभी जिलों के प्रतिभागी इस प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं।

फाइनल व पुरस्कार

उन्होंने बताया कि वॉयस ऑफ शिवरात्रि का फाइनल महोत्सव की सांस्कृतिक संध्या में सेरी मंच पर आयोजित किया जाएगा और उसी दिन विजेता की घोषणा की जाएगी। प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को नकद पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।

इसके अतिरिक्त बेस्ट स्टेज परफॉर्मर तथा मोस्ट यूनिक वॉयस के पुरस्कार भी दिए जाएंगे, जबकि फाइनल राउंड के अन्य सभी प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।

पिछले वर्ष के विजेताओं को विशेष अवसर

पिछले वर्ष वॉयस ऑफ शिवरात्रि में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को बिना ऑडिशन के शिवरात्रि की सांस्कृतिक संध्या में प्रस्तुति का अवसर मिलेगा।

आवेदन प्रक्रिया

वॉयस ऑफ शिवरात्रि तथा ऑडिशन के माध्यम से सांस्कृतिक संध्याओं में गायन व नृत्य में भाग लेने के इच्छुक कलाकार अपने आवेदन अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय में सीधे या ईमेल adcmandi@gmail.com के माध्यम से जमा कर सकते हैं।

वहीं दिव्यांग बच्चों के ऑडिशन के लिए आवेदन जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास कार्यालय में या कार्यालय की ईमेल पर जमा करवाए जा सकते हैं।

ऑडिशन को लेकर तैयारियां पूरी

अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि ऑडिशन को लेकर सभी तैयारियां कर ली गई हैं तथा निर्णायक मंडल का चयन कर लिया गया है। अभी तक ऑडिशन के लिए 60 से अधिक आवेदन प्राप्त हो चुके हैं।

इस वर्ष की विशेषता

उन्होंने बताया कि इस बार शिवरात्रि महोत्सव में केवल हिमाचली गायक आमंत्रित किए जा रहे हैं, इसलिए ऑडिशन के माध्यम से चयनित कलाकारों को सांस्कृतिक संध्याओं में भाग लेने के लिए अधिक अवसर प्रदान किए जाएंगे। उन्होंने सभी नवोदित कलाकारों से अधिक से अधिक संख्या में ऑडिशन में भाग लेने का आग्रह किया।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

स्कूल गई छात्रा को डरा धमकाकर मेले में ले गया युवक, फिर की अश्लील हरकत

हिमखबर डेस्क  हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले से बेहद शर्मनाक...

अमेरिकी तटरक्षक बल की हिरासत से छूटे हिमाचल के रक्षित चौहान, 20 दिनों बाद बेटे की आवाज सुन भावुक हुए परिजन

हिमखबर डेस्क अमेरिकी तटरक्षक बल ने उत्तरी अटलांटिक महासागर में...

रील के चक्कर में रियल झटका: फोरलेन पर स्टंटबाजी पड़ी महंगी, 18,500 का कटा चालान

हिमखबर डेस्क  सोशल मीडिया की जादुई दुनिया में चंद 'लाइक'...

मौत के मुंह में फंसे इंजीनियराें के लिए देवदूत बने ग्रामीण, 4 फुट बर्फ के बीच ऐसे बचाई जान

हिमखबर डेस्क  हिमाचल प्रदेश के चम्बा जिले में कुदरत का...