अंगुलियों से कुरेदने पर ही उखड़ जा रही बसंतपुर-त्यौडा मार्ग वाया रतनगढ़ सड़क

--Advertisement--

इंदौरा – शम्मी धीमान

उपमंडल इंदौरा के अंतर्गत बसंतपुर-त्यौड़ा वाया रतनगढ़ सड़क पर तारकोल डालने में लापरवाही बरतने पर लोग भड़क गए हैं। लोगों का कहना है कि अंगुली से खरोंचने पर ही तारकोल उखड़ रहा है।

ठेकेदार की ओर से तारकोल डालने के कार्य को लेकर ग्रामीणों ने विरोध जताया है। स्थानीय निवासी विनोद कुमार, सिद्धांत मन्हास, सुनील कुमार, जोगिंद्र पाल और अवतार सिंह ने बताया कि लोक निर्माण विभाग की ओर से इस मार्ग पर 1300 मीटर सड़क पर तारकोल बिछाने का काम किया जा रहा है।

ठेकेदार की ओर से बिना सड़क की सफाई किए तारकोल की पतली परत और घटिया सामान डालकर सड़क के काम के नाम पर खानापूर्ति ही की जा रही है। उन्होंने बताया कि आलम यह है कि जब लोगों ने तारकोल को हाथ लगाया तो यह तारकोल अंगुलियों से ही उखड़ जा रही है।

उन्होंने बताया कि इसकी शिकायत उन्होंने उच्च अधिकारियों से भी की है, लेकिन अब तक कार्य के निरीक्षण को लेकर विभाग की ओर से कोई भी कदम नहीं उठाया गया है। उन्होंने विभाग से मांग की है कि कार्य का निरीक्षण कर ठेकेदार को सड़क का काम सही तरीके से करने के निर्देश दिए जाएं।

क्या कहते है अधिकारी

वहीं इस संदर्भ में लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता सिकंदर पठानिया ने बताया कि मौके पर अधिकारियों को भेजकर ठेकेदार को सड़क के काम को सही तरीके से करने के आदेश दे दिए गए हैं।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

हिमाचल आपदा प्रभावित राज्य घोषित, विधानसभा में मुख्यमंत्री ने की घोषणा

शिमला - नितिश पठानियां  हिमाचल सरकार ने डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट...