सोलन – रजनीश ठाकुर
हिमाचल प्रदेश की प्रतिभाशाली खिलाड़ी पेमा ठाकुर ने अपनी कड़ी मेहनत और समर्पण से एक बार फिर अपने परिवार, स्कूल और जिले का नाम रोशन किया है। पेमा का चयन प्रतिष्ठित अंतर्राष्ट्रीय कुडो चैंपियनशिप के लिए हुआ है, जहां वह भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी।
पेमा ठाकुर सोलन के सनी साइड स्थित दयानंद आदर्श विद्यालय की 12वीं कक्षा की छात्रा हैं। कुडो मार्शल आर्ट में उनका सफर बेहद प्रेरणादायक रहा है। उन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर शानदार प्रदर्शन करते हुए अब तक तीन स्वर्ण पदक अपने नाम किए हैं। उनके इन शानदार प्रदर्शन के दम पर ही उन्हें अब अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका मिला है।
अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाने के लिए पेमा ठाकुर इन दिनों कड़ी मेहनत कर रही हैं। वह दिन-रात अभ्यास में जुटी हुई हैं ताकि देश का परचम इस बड़े मंच पर लहराया जा सके। पेमा ने बताया कि उनका लक्ष्य इस बार भी स्वर्ण पदक जीतना है, जिसके लिए वह हर संभव प्रयास कर रही हैं।
पेमा की इस सफलता पर उनके स्कूल प्रबंधन ने भी खुशी जाहिर की है। दयानंद आदर्श विद्यालय की प्रधानाचार्या ऊषा मित्तल ने बताया कि स्कूल प्रबंधन पेमा को पढ़ाई के साथ-साथ खेल अभ्यास के लिए विशेष समय दे रहा है, ताकि वह प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन कर सके।
पेमा की इस उपलब्धि पर उनके माता-पिता, शिक्षक और सहपाठियों ने उन्हें शुभकामनाएं दी हैं। स्थानीय लोग भी उनकी सफलता पर गर्व महसूस कर रहे हैं और उम्मीद कर रहे हैं कि पेमा अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में भी स्वर्ण पदक जीतकर देश का नाम रोशन करेंगी।