संस्कृत में छपवाया गृहप्रवेश का निमंत्रण पत्र, लोगों ने की प्रशंसा।
ज्वाली – शिवू ठाकुर
शादी-विवाह निमन्त्रण पर दिये जाने वाले कार्डों को आज हिन्दी के साथ-साथ अंग्रेजी में छपने की परंपरा है।
वहीं शाहपुर उपमण्डल के मनेई निवासी एक युवा ने गृह प्रवेश के कार्ड संस्कृत में छपवाकर लोगों के सामने नई मिसाल पेश की है। संस्कृत प्रेमियों ने इस पहल की प्रशंसा की है।
आपको बता दें कि पंचायत मनेई के जनक पटियाल ने गृह प्रवेश के कार्ड संस्कृत में छपवाकर समाज को नया संदेश दिया है।
जनक पटियाल के अनुसार व्यवहार में संस्कृत भाषा अपनाने को लेकर हिचक बनी रहती है, हालांकि संस्कृत देववाणी व प्राचीन भाषा है।
ऐसे में संस्कृत को व्यवहार में लाने के लिए उन्होंने गृह प्रवेश का निमंत्रण पत्र संस्कृत में ही छपवाने का निर्णय लिया।
उंन्होने कहा कि पहले लोगों ने इस पर हैरानी जताई मगर बाद में प्रशंसा भी की। संस्कृत में छपे गृह प्रवेश के निमंत्रण पत्र से लोगों के बीच चर्चा का विषय भी बना हैं।