प्रधान मन्त्री ग्रामीण सड़क योजना के बारे में 70,770 शिकायतें

--Advertisement--

हिमखबर डेस्क

केन्द्रीय ग्रामीण विकास राज्य मन्त्री कमलेश पासवान ने राज्य सभा सांसद सुश्री इंदु बाला गोस्वामी को संसद में बताया प्रधान मन्त्री ग्रामीण सड़क योजना के अन्तर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में बनाई गई। ग्रामीण सड़कों की गुणबत्ता रख रखाब आदि के बारे में “मेरी सड़क एप्लीकेशन” पर 18.03.2025 तक देश भर से कुल 70,770 शिकायतें सुझाब प्राप्त हुए है। जिनमे से 63,844 शिकायतों पर अंतिम जबाब दे दिया गया है जबकि 6,871 शिकायतें सुझाब पर अंतरिम जबाब दे दिया गया है।

उन्होंने कहा की इसके इलाबा प्रधान मन्त्री ग्रामीण सड़क योजना की गुणबत्ता रख रखाब आदि के बारे में सी पी ग्राम पोर्टल पर 22,895 जन शिकायतें प्राप्त हुई हैं जिनमे से 22,735 जन शिकायतें का समाधान कर लिया गया है तथा बाकि शिकायतों को सम्बन्धित राज्य सरकारों को उचित कार्यबाई के लिए भेज दिया गया है।

उन्होंने कहा की इसके इलाबा प्रधान मन्त्री ग्रामीण सड़क योजना के अन्तर्गत घटिया खराब गुणबत्ता की सड़कों के निर्माण की शिकायतें सम्बन्धित सरकारों के स्टेट क्वालिटी कोआर्डिनेशन को भेज दी जाती हैं और अगर सम्बन्धित सरकारों का उचित रिस्पांस नहीं मिलता तो नेशनल रूरल इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट एजेंसी आगामी कार्यबाई के लिए नेशनल क्वालिटी मॉनिटर को प्रतिनियुक्त करती है तथा आगामी कार्यबाई नेशनल क्वालिटी मॉनिटर की रिपोर्ट के आधार पर की जाती है।

कमलेश पासवान ने राज्य सभा सांसद सुश्री इंदु बाला गोस्वामी को संसद में बताया की प्रधान मन्त्री ग्रामीण सड़क योजना की गाइडलाइन्स के अनुसार सभी स्वीकृत सड़क परियोजनाओं के रिपेयर और मेंटेनेंस को पांच सालों तक आरम्भिक सड़क निर्माण के ठेके में शामिल किया जाता है ताकि सड़क निर्माण की कम्पनी ही आगामी पांच सालों तक सड़क की रिपेयर और मेंटेनेंस के लिए उत्तरदायित्व होती है।

उन्होंने कहा की प्रधान मन्त्री ग्रामीण सड़क योजना के रख रखाब की निगरानी के लिए सभी राज्यों में ई मार्ग ऑनलाइन एप्लीकेशन को लागु किया गया है जोकि सड़कों के निर्माण से पांच बर्ष तक की अबधि तक मॉनिटर करती है।

उन्होंने कहा की भारत सरकार ने प्रधान मन्त्री ग्रामीण सड़क योजना को गरीबी उन्मूलन कार्यनीति के सभी ग्रामीण क्षेत्रों को बर्ष भर सड़क सुविधा से जोड़ने के लिए 25 दिसम्बर 2000 को शुरू किया है तथा प्रधान मन्त्री ग्रामीण सड़क योजना दो और तीन को ग्रामीण सड़को को अपग्रेड करके स्कूलों, हॉस्पिटल्स, ग्रामीण कृषि मार्किट आदि से जोड़ने के लिए शुरू किया गया था।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

पत्नी की मौत की खबर सुन पति ने भी त्यागे प्राण, साथ जीने-मरने का वादा निभाया

कोटला - व्यूरो रिपोर्ट ज्वाली के त्रिलोकपुर के सोलधा गांव...

बनेर खड्ड में नहाने उतरे पंजाब के 3 युवक, एक की डूबने से गई जान

हिमखबर डेस्क पुलिस थाना नगरोटा बंगवा के अंतर्गत बनेर खड्ड...

पहलगाम आतंकी हमले पर फूटा प्रदीप शर्मा का गुस्सा, मृतकों और घायलों के परिवार को दी संवेदनाएँ

कोटला - व्यूरो रिपोर्ट भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यसमिति सदस्य...