ऊना , 7 जून – अमित शर्मा
उत्तर भारत के प्रसिद्व धार्मिक स्थल पीर निगाह मंदिर में परिवार सहित माथा टेकने आई पंजाब की 32 वर्षीय महिला अचानक लापता हो गई। लापता महिला की पहचान रमनप्रीत पत्नी लाड़ी निवासी राजपूरा तहसील फिल्लौर, जालंधर के रूप में हुई है।
मामले को लेकर महिला के पति ने ऊना पुलिस के पास शिकायत दी है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक रमनप्रीत निवासी जालंधर अपने पति सहित पारिवारिक सदस्यों संग वीरवार सुबह पीरनिगाह मंदिर में माथा टेकने पहुंची थी।
माथा टेकने के बाद रमनप्रीत बाहर सामान ले रही थी कि अचानक लापता हो गई। काफी तलाश के बाद भी महिला का कोई पता नहीं चल पाया। ऐसे में मामले को पति लाडी ने ऊना पुलिस के पास शिकायत दी है।
पुलिस ने शिकायत के बाद मौके पर पहुंच आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिसमें रमनप्रीत देखी गई है। इसके बाद महिला का कोई पता नहीं चल पाया। रमनप्रीत के न मिलने से परिजन चिंतित है।
एएसपी ऊना संजीव भाटिया के बोल
एएसपी ऊना संजीव भाटिया ने बताया कि पुलिस ने शिकायत के आधार पर महिला की तलाश शुरू कर दी है। उधर, लापता महिला के भाई जसमीत सिंह ने कहा कि अगर रमनप्रीत का कहीं पता चलता है, तो मोबाइल नंबर 8264393426 पर संपर्क कर सकते हैं।