हिमखबर डेस्क
हिमाचल प्रदेश की सुप्रसिद्ध गायक व वॉइस ऑफ पंजाब के विनर गौरव कोंडल द्वारा आज एक नया पहाड़ी गाना ‘लच्छी-लच्छी 2 लाॅन्च किया। इस गाने को डॉक्टर गौरव ठाकुर द्वारा लिखा गया है तथा म्यूजिक विमल नेगी द्वारा दिया गया है।
यह गाना सोशल मीडिया पर बहुत धूम मचा रहा है यदि अभी तक आपने यह गाना नहीं सुना है तो इसे आप गायक गौरव कौंडल के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर सुन सकते है।