नेशनल किक बॉक्सिंग में मंडी के अजय ने जीता कांस्य पदक, हिमाचल की झोली में कुल 18 पदक
मंडी – अजय सूर्या
जिला मंडी के गांव कोटली के अजय ठाकुर ने गोवा मापुसा में आयोजित राष्ट्रीय किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीत कर अपनी मंडी माण्डव नगरी व कोटली का नाम रोशन किया है।
पदक हासिल करने के बाद लौटते हुए हिमाचल की टीम के सदस्य अजय ठाकुर का दिल्ली में हुए एक समारोह में स्वागत हुआ जबकि वापसी पर बिलासपुर, सुंदरनगर, हवेली गुटकर, मंडी व गृह कस्बे कोटली में भी उसका भव्य स्वागत हुआ।
अजय ठाकुर ने अपनी इस उपलब्धि का सारा श्रेय अजय ठाकुर ने अपने गुरु परशुराम अवार्डी डॉ. संजय यादव, राजेश ठाकुर सुन्दरनगर, भजनीक सिंह रतन ज्वैलर्स को दिया है।
इस उपलब्धि से अजय अब दिल्ली में फरवरी 2025 में होने जा रही अंतरराष्ट्रीय किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता में अपनी जगह बना ली है। अजय ठाकुर को इसके लिए इसके कोच व परिजनों ने बधाई व अगली कामयाबी के लिए शुभकामनाएं दी हैं।
उन्होंने उम्मीद जताई है कि वह अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भी मेडल हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत करेंगे। अजय ठाकुर ने युवा नशे की लत से दुर रहकर खेलों में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।