मंडी – अजय सूर्या
सरदार पटेल विश्वविद्यालय मंडी ने 9 जून को आयोजित बीएड प्रवेश परीक्षा एसपीयूसीईटी-2024 का रिजल्ट घोषित कर दिया है। परीक्षा नियंत्रक ई. सुनील वर्मा ने बताया कि रिजल्ट सभी उम्मीदवारों की लॉगिन आईडी पर अपलोड कर दिया गया है।
उम्मीदवार अपनी लॉगिन आईडी में पासवर्ड डालकर अपना रिजल्ट देख कर सकते हैं। बता दें कि एसपीयू मंडी से एफिलिएटेड सभी बीएड इंस्टीच्यूट की लगभग 1800 सीटों के लिए एसपीयू मंडी को 2,738 आवेदन प्राप्त हुए थे, जिनमें 2,435 उम्मीदवारों ने परीक्षा दी थी।
एसपीयू मंडी सभी एफिलिएटेड इंस्टीच्यूट में एडमिशन के लिए काऊंसलिंग की तिथियां जल्द ही विश्वविद्यालय की वैबसाइट पर जारी कर दी जाएंगी।
सभी उम्मीदवारों को सूचित किया है कि आगामी प्रक्रिया की जानकारी के लिए सरदार पटेल विश्वविद्यालय मंडी की अधिकारिक वैबसाइट www.spumandi.ac.in को विजिट करते रहें।