बड़ोह में चिट्टे के साथ युवक अरेस्ट, 11.5 ग्राम चिट्टा किया बरामद
व्यूरो रिपोर्ट
एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स यूनिट कांगड़ा की टीम ने सीनियर सेकेंडरी स्कूल खरट बड़ोह के पास एक युवक को चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान अभिषेक (23) निवासी संगम विहार दिल्ली के रूप में हुई है।
आरोपी के पास 11.5 ग्राम चिट्टे बरामद हुआ है । पुलिस के अनुसार युवक दिल्ली से हेरोइन को स्थानीय बड़ोह बाजार व आसपास के क्षेत्रों और नगरोटा बगवां में बेचने के लिए आया था, जिसकी गुप्त सूचना मिलते ही एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने युवक को चिट्टे सहित गिरफ्तार कर लिया।
इस संदर्भ में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है तथा आरोपी को मजिस्ट्रेट के सामने पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा, ताकि पता चल सके की और कौन-कौन लोग संलिप्त है।