नई दिल्ली – नवीन चौहान
यंग फ्रैंडस क्लब ने रोमांचक मुकाबले में साहिल टाडा 83, आर्यन कपूर (56, 2/28) के शानदार प्रदर्शन से मद्रास क्लब को 2 विकेट से हराकर डीडीसीए प्रीमियर डिवजीन 1 में लगातार तीसरी जीत हासिल की।
मद्रास क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 40 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 269 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया। पवन नेगी ने 98 और शोर्य शरन ने 86 रनों की पारी खेली।
यंग फ्रैंडस की ओर से आयुष चैाहन और आर्यन कपूर ने 2-2 विकेट लिए। 269 रनों का लक्ष्य यंग फ्रैंडस ने 39.5ओवर में 8 विकेट खोकर हासिल कर लिया।
साहिल टाडा ने 83 और आर्यन कपूर ने 56 रनों की पारी खेल जीत में अह्म भूमिका निभाई। पवन नेगी और अंश चैाधरी ने 2-2 विकेट लिए।
संक्षिप्त स्कोर:
मद्रास क्रिकेट क्लब: 6/269, पवन नेगी 98, शोर्य शरन 86, आर्यन कपूर 2/28, आयुष चैाहान 2/51
यंग फ्रैंडस क्रिकेट क्लब: 8/270, साहिल टाडा 83, आर्यन कपूर 56, पवन नेगी 2/52, अशं चैाधरी 2/45