नवीन चैाहान – नई दिल्ली/साहिबाबाद
राजपति मिश्रा क्रिकेट टूर्नामेंट के लीग मैच में निशांत यादव के शानदार शतक 123 व कषिश जैन 53 शानदार बल्लेबाजी की बदौलत सेंट लारेंस क्रिकेट एकेडमी ने यंग फ्रैंडस क्लब को 70 रनों से हरा दिया।
सेंट लारेंस एकडेमी ने पहले खेलते हुए 37.3 ओवर में 265 रनों का स्कोर बनाया। निशांत यादव ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 123, कषिश जैन ने 53 व आर्यन शर्मा ने 39 रनों की पारी खेली। आर्यन कपूर ने 38 रन देकर 4 व विशाल चैाधरी ने 47 रन देकर 3 विकेट लिए।
265 रनों का पीछा करते हुए यंग फ्रैंडस की पूरी टीम 36.2 ओवर में 195 रनों पर सिमट गई और मैच 70 रनों से गंवा बैठी।
आर्यन कपूर ने 52 और साहिल टाडा ने 35 रनों की पारी खेली। करन रावत ने 40 रन देकर 4 व अनिकेत पोरवाल ने 40 रन देकर 3 विकेट लिए।
निशांत यादव को शानदार बल्लेबाजी के लिए स्पोटर्स सन मैन आफ द मैच आरपी शर्मा जी द्वारा दिया गया।
संक्षिप्त स्कोर:
सेंट लारेंस क्रिकेट एकेडमी: 10/265 ओवर 37.3, निशांत यादव 123, कषिश जैन 53, आर्यन कपूर 4/38, विशाल चैाधरी 3/47
यंग फ्रैंडस क्लब: 10/195, आर्यन कपूर 52, साहिल टाडा 35, करन रावत 4/40, अनिकेत पोरवाल 3/40