विशाल की घातक गेंदबाजी के बावजूद यशपाल शर्मा मैमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में हारी आर. पी एकेडमी, गवनीश बने मैन आफ द मैच

96
--Advertisement--

उत्तर प्रदेश अंडर 23 प्लेयर विशाल चैाधरी 4/21 की घातक गेंदबाजी बावजूद आर. पी. क्रिकेट एकेडमी को प्रथम यशपाल शर्मा मैमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के लीग मैच में पेलिकन क्लब के हाथों पराजय मिली। टाॅस जीतकर आर पी एकेडमी ने पलेकिन क्लब को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। पेलिकन क्लब विशाल चैाधरी 4/21 की घातक गेंदबाजी के कारण निर्धारित 40 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 198 रन ही बना सकी। जतिन कादयान ने 49, राघव वख्शी ने 27, विकास शर्मा और गौतम कोहार ने 26-26 रनों का योगदान दिया। विशाल चैाधरी ने 8 ओवर में 21 रन देकर 4 और योगेश सिंह ने 35 रन देकर 3 विकेट लिए। मुकेश कुमार ने 33 रन देकर दो विकेट लिए। 198 रनों का पीछा करते हुए आर. पी. एकेडमी निर्धारित 40 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 195 रन ही बना सकी और मैच 3 रन से गंवा बैठी। अभिनव तेज राना ने 46, वैभव रावल ने 33 व राहुल मतवाया ने 76 गेंदो पर 46 रनों की धीमी पारी खेली। गवनीश खुराना ने 8 ओवर में 38 रन देकर 4 विकेट लिए। गवनीश को शानदार गेंदबाजी के लिए मैन आफ द मैच दिया गया। धु्रव ने 38 रन देकर 2 विकेट लिए।
संक्षिप्त स्कोर:
पेलिकन क्लब: 9/198 ओवर 40, जतिन कादयान 49, राघव वख्शी 27, विकास शर्मा 26, गौतम कोहार 26, विशाल चैाधरी 4/21
आर.पी. एकेडमी: 8/195 ओवर 40, अभिनव तेज राना 46, राहुल मतवाया 46, वैभव रावल 33, गवनीश खुराना 4/38, धु्रव सरसौनिया 2/38

----Advertisement----
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here