साहिबाबाद – नवीन गुलेरिया
8वें राजपति मिश्रा क्रिकेट टूर्नामेंट के लीग मैच में टीएनएम क्रिकेट एकेडमी ने स्कंद स्पोटर्स को 46 रनों से हरा दिया। टाॅस जीतकर पहले खेलते हुए टीएनएम क्रिकेट एकेडमी की पूरी टीम 39.3 ओवर में 185 रनों पर सिमट गई।
पीयूष कुमार ने 63, ऋषिकेश सिसौदिया ने 34 व रौनक ने 28 रनों की पारी खेली। सबा करीम ने 29 रन देकर 4, लक्ष्य गर्ग 25 रन देकर 2 विकेट लिए।
185 रनों का पीछा करते हुए स्कंद स्पोटर्स की पूरी टीम 34 ओवर में 139 रनों पर सिमट मैच 46 रनों से गंवा बैठी। विशाल अबुआ ने 49, हर्षित कुमार ने 44 व आयुष चैाहान ने अविजित 18 रनों की पारी खेली।
ऋषिकेश सिसौदिया व अराध्य यादव 3-3 विकेट लिए। पीयूष कुमार को 63 रनों की शानदार पारी खेलने के लिए स्पोटर्स सन मैन आफ द मैच दिया गया।
संक्षिप्त स्कोर:
टीएनएम क्रिकेट एकेडमी: 10/185 ओवर 39.3, पीयूष कुमार 63, ऋषिकेश सिसोदिया 34, सबा करीम 4/29, लक्ष्य गर्ग 2/25, हर्ष पहल 1/22, आयुष चैाहान 1/32
स्कंद स्पोटर्स: 10/139 ओवर 34, विशाल अबुआ 49, हर्षित कुमार 44, आयुष चैाहान नाबाद 18, ऋषिकेश सिसोदिया 3/28, अराध्य यादव 3/37