Home खेल-जगत राजपति मिश्रा क्रिकेट टूर्नामेंट: टीएनएम क्रिकेट एकेडमी ने रवि ब्रदर्स को हराया

राजपति मिश्रा क्रिकेट टूर्नामेंट: टीएनएम क्रिकेट एकेडमी ने रवि ब्रदर्स को हराया

0

नवीन चैाहान – नई दिल्ली/साहिबाबाद

8वें राजपति मिश्रा क्रिकेट टूर्नामेंट के लीग मैच में टीएनएम क्रिकेट एकेडमी ने रवि ब्रदर्स को आसानी से 88 रनों से हरा दिया। टीएनएम क्रिकेट एकेडमी ने पहले खेलते हुए 40 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 286 रनों का स्कोर बनाया।

सिद्धार्थ यादव ने 81, र्कीति वर्धन ने 36 रनों की पारी खेली। राजवीर भाटिया ने 42 रन देकर 1 व हरजीत ने 44 रन देकर 1 विकेट लिया।

285 रनों का पीछा करते हुए रवि ब्रदर्स की पूरी टीम 37ओवर में 197 रनों पर सिमट गई और मैच 88 रनों से गंवा बैठी। अर्श तनेजा ने 57, युवराज सिंह ने 38 रनों की पारी खेली।

अराध्य यादव ने 21 रन देकर 3 व निखिल यादव व तुषार नमन ने एक-एक विकेट लिया। सिद्धार्थ यादव को शानदार बल्लेबाजी के लिए स्पोटर्स सन मैन आफ द मैच दिया गया।

संक्षिप्त स्कोर:

टीएनएम क्रिकेट एकेडमी: 6/285 ओवर 40, सिद्धार्थ यादव 81, कीर्ति वर्धन 44, विशाल ठाकुर 36, अराध्य यादव 35, राजवीर भाटिया 1/42, हरजीत 1/44

रवि ब्रदर्स क्लब: 10/197 ओवर 37, अर्श तनेजा 57, युवराज सिंह 38, अराध्य यादव 3/21,निखिल यादव 2/18, तुषार नमन 2/39

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here