Home खेल-जगत राजपति मिश्रा क्रिकेट टूर्नामेंट: टेलीफंकन क्लब ने पेलिकन्स क्लब को 7 विकेट से हराया

राजपति मिश्रा क्रिकेट टूर्नामेंट: टेलीफंकन क्लब ने पेलिकन्स क्लब को 7 विकेट से हराया

0

नई दिल्ली /साहिबाबाद – नवीन चैाहान 

8वें राजपति मिश्रा क्रिकेट टूर्नामेंट के लीग मैच में टेलीफंकन क्लब ने पेलिकन्स क्लब पर 7 विकेट से आसान जीत हासिल की। टेलीफंकन क्लब ने टाॅस जीतकर पेलिकन्स क्लब को पहले खेलने के लिए आमंत्रित किया।

पेलिकन्स क्लब ने निर्धारित 40 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 193 रनों का स्कोर बनाया, राघव बख्सी ने 63 रनों की शानदार नाबाद पारी खेली। जतिन कादियान ने 38 और पर्व सिंगला ने 37 रनों का योगदान दिया। प्रशांत भण्डारी ने 35 रन देकर 4 व अशोक संधू ने 31 रन देकर 2 खिलाड़ियों को आउट किया।

जीत के लिए 193 रनों का लक्ष्य टेलीफंकन क्लब ने आसानी से 37.5 ओवर में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। यश डबास ने 60 व भरत सिदवानी ने 44 रनों की शानदार पारी खेली। सौरव देशवाल ने 42 रनों की शानदार पारी खेली। ध्रुव सरसोनिया ने 35 रन देकर 2 खिलाड़ियों को आउट किया।

प्रंशात भण्डारी को शानदार आलराउंड प्रदर्शन के लिए स्पोटर्स सन मैन आफ द मैच दिया दिया गया।

संक्षिप्त स्कोर:

पेलिकन्स क्लब: 7/193 ओवर 40, राघव बख्शी नाबाद 63, जतिन कादियान 38, पर्व सिंगल 37, प्रशांत भण्डारी 4/35, अशोक संधू 2/31

टेलीफंकन क्लब : 3/194 ओवर 37.4, यश डबास 60, भरत सिदवानी नाबाद 44, सौरव देशवाल 42, प्रशांत भण्डारी 30, ध्रुव सरसोनिया 2/35

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here