साहिबाबाद – नवीन गुलेरिया
स्पोटर्स सन मैन आफ द मैच शिवम शर्मा 5/26 की शानदार तेज गेंदबाजी व सिद्धांत बंसल 3/11 की बदौलत टेलीफंकन क्लब ने गोल्डन ईगल क्लब को 10 विकेट हरा दिया।
पहले खेलते हुए गोल्डन ईगल की पूरी टीम 19.4 ओवर में मात्र 60 रनों पर सिमट गई। अक्षय सिंह ने 24 रनों की पारी खेली।
60 रनों का स्कोर टेलीफंकन क्लब ने मात्र 8.1 ओवर में बिना विकेट खोकर हासिल कर लिया। अर्श कबीर ने नाबाद 42 और सौरभ देशवाल ने नाबाद 18 रनों की पारी खेली।
संक्षिप्त स्कोर:
गोल्डन ईगल क्लब: 10/60, अक्षय सिंह 24, शिवम शर्मा 5/26, सिद्धांत बंसल 3/11
टेलीफंकन क्लब: 0/61 ओवर 8.1, अर्श कबीर नाबाद 42, सौरभ देशवाल नाबाद 18।